अक्षय कुमार का ‘हैवान’ मोड: जब हीरो ने अपने भीतर के राक्षस को जगाया

अक्षय कुमार का ‘हैवान’ मोड: जब हीरो ने अपने भीतर के राक्षस को जगाया

1 month ago | 5 Views

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘हैवान’ अब सिर्फ एक थ्रिलर नहीं रही—ये एक नए अक्षय की दस्तक है। हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की और सोशल मीडिया पर एक दमदार वीडियो साझा करते हुए इस सफर की झलक दिखाई। घने जंगल, जीप से झांकती तीखी निगाहें, और चेहरे पर पसरी रहस्यमयी गंभीरता—ये वो अक्षय हैं, जिन्हें दर्शकों ने शायद पहले कभी नहीं देखा।

इस पोस्ट के साथ अक्षय ने लिखा कि यह किरदार उनके लिए एक यात्रा की तरह रहा—जिसने उन्हें तोड़ा, जोड़ा और फिर एक नए रूप में ढाला। उन्होंने निर्देशक प्रियदर्शन का आभार जताया, जिनके साथ उन्होंने हेरा फेरी, गरम मसाला जैसे सुपरहिट प्रोजेक्ट किए हैं। साथी कलाकार सैफ अली खान के साथ बिताए मज़ेदार पलों का भी जिक्र किया, जो इस गहरी, गंभीर फिल्म के बीच संतुलन बने।

‘हैवान’, 2016 की मलयालम फिल्म ओप्पम से प्रेरित है, लेकिन इसकी आत्मा पूरी तरह नई है। इस बार सैफ एक अंधे नायक हैं और अक्षय खलनायक—एक ऐसा विरोधाभास जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है। यह दोनों कलाकारों की पहली ऑन-स्क्रीन टक्कर होगी, और फैंस इसी को लेकर सबसे ज़्यादा उत्साहित हैं।

कोच्चि में अगस्त 2025 में शुरू हुई शूटिंग ने पहले दिन से ही चर्चा बटोरी थी। अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने भूल भुलैया 3 में हंसी उड़ाई थी, लेकिन हैवान एक पूरी तरह अलग, गंभीर और अंधेरी दुनिया की ओर इशारा करती है। अक्षय का यह "हैवान मोड" सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है—उनकी लुक, बॉडी लैंग्वेज और आंखों की गहराई से ऐसा लगता है जैसे किसी राक्षस को पर्दे पर उतारने की तैयारी की गई हो।

‘हैवान’, जो 2025 में रिलीज़ होगी, शायद वही फिल्म साबित हो जिसे देखकर दर्शक अपने चहेते हीरो को एक बिल्कुल नए चश्मे से देखेंगे। यह किरदार, यह रूपांतरण और यह साहस—अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बोल्ड परफॉर्मेंस में से एक होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: "मैं बहुत भाग्यशाली रही हूँ...": दीपिका पादुकोण ने पेरिस के लिए अपने प्यार और शहर के आकर्षण का किया खुलासा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अक्षय कुमार     # हैवान    

trending

View More