अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच होगी भिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी दोनों की फिल्में
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इस साल जुलाई का महीना बेहद खास होने जा रहा है। 25 जुलाई 2025 को दो बड़ी फिल्में आमने-सामने होंगी। एक तरफ अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज होगी। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टार कास्ट
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन अपने आइकॉनिक किरदार जस्सी के रूप में 12 साल बाद वापसी कर रहे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 इन सिनेमाज नियर यू ऑन 25th जुलाई।”

‘परम सुंदरी’ की स्टार कास्ट
वहीं, 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म के मेकर्स ने भी अपनी रिलीज डेट को लेकर कमर कस ली है और प्रमोशन शुरू कर दिए हैं। दोनों फिल्मों के स्टारकास्ट, म्यूजिक और जॉनर अलग-अलग हैं, ऐसे में दर्शकों के पास विकल्पों की भरमार होगी।
कौन-सी फिल्म मारेगी बाजी?
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'सोन ऑफ सरदार 2' की फ्रेंचाइजी वैल्यू और अजय देवगन की फैन फॉलोइंग फिल्म को ओपनिंग में बढ़त दिला सकती है, वहीं 'परम सुंदरी' की फ्रेश जोड़ी और रोमांटिक-ड्रामा जॉनर यूथ को आकर्षित कर सकता है।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने दिया आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का रिव्यू, कहा- यह मूवी ऐसी है कि आप...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




