आईपीएल 2025 में जीत के बाद इमोशनल विराट कोहली को अनुष्का शर्मा ने लगे लगाकर दी बधाई
6 months ago | 5 Views
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी को 18 साल के लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल हुई है। इस ट्रॉफी को जीतने के लिए विराट और उनकी टीम ने हर सीजन मेहनत की थी। ऐसे में आरसीबी के लिए पंजाब को फाइनल में हराना एक भावुक पल था। जैसी ही आखिरी बॉल पर टीम ने जीत दर्ज की वैसे ही कैमरा स्टेडियम में बैठी ऑडियंस का रिएक्शन कैच करने लगा। विराट के आउट होने पर परेशान हुई अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस जीत के बाद विराट कोहली की आंखों आंसू में थे। एक्ट्रेस, पत्नी अनुष्का ने इस भावुक कर देने वाले पल में विराट को गले लगाकर उन्हें बधाई दी।
अनुष्का ने गले लगाकर भावुक विराट को दी बधाई
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भावुक विराट को अनुष्का शर्मा गले लगाकर संभालती दिख रही हैं। ये खास पल है जो कैमरे में कैद हो गया। एक अन्य वीडियो में जीत के बाद विराट कोहली को रोते हुए देखा जा सकता है। फाइनल मुकाबले के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें टीम को जश्न मनाते देखा जा सकता है। ये एक ऐतिहासिक पल था।
ऐसा था फाइनल मुकाबले का हाल
बता दें, आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। पंजाब किंग्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली इस पूरे सीजन के दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन फाइनल मुकाबले में वो सिर्फ 43 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिकेटर के आउट होने से टीम को सपोर्ट कर रहे स्टेडियम में बैठे लोग शांत हो गए। हालांकि, टीम ने पंजाब के सामने शानदार 190 का स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स ने सधी हुई बल्लेबाजी से शुरुआत की और आरसीबी को आखिरी बॉल तक जबरदस्त टक्कर दी। ऐसा लग रहा था कि ये मैच पंजाब की तरफ जा रहा है। लेकिन आखिरी बॉल पर पंजाब की टीम सिर्फ 184 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें:शाहरुख खान की फिल्म किंग के सेट पर बुरी तरह घायल हुए डांसर राघव जुयाल, दर्द में जारी रखी शूटिंगGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




