व्रत के बाद बासी चावल फिर एसिड… पोस्टमॉर्टम से भी नहीं सुलझी शेफाली जरीवाला की मौत की गुत्थी

व्रत के बाद बासी चावल फिर एसिड… पोस्टमॉर्टम से भी नहीं सुलझी शेफाली जरीवाला की मौत की गुत्थी

5 months ago | 5 Views

शेफाली जरीवाला के निधन की असली वजह क्या थी डॉक्टर्स अब तक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। फोरेंसिक टेस्ट और केमिकल एनालिसिस के बाद भी अब तक जान जाने की सटीक वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस और डॉक्टर्स गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि कुछ और टेस्ट्स के नतीजे आने के बाद वजह साफ हो पाएगी। बता दें कि बीती 27 जून को शेफाली जरीवाला की तबीयत अचानक बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने तक जान चली गई।

नहीं पता चली मौत की वजह

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद रिपोर्ट्स आईं कि उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया था। हालांकि ऑफिशियली अब तक पता नहीं चल पाया है कि शेफाली के शरीर में ऐसा क्या ट्रिगर था जिससे उनकी जान चली गई। शेफाली एकदम फिट थीं, उनकी लाइफस्टाइल भी अच्छी थी। अचानक इस तरह मौत से हर कोई हैरान है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली की बॉडी का पोस्टमॉर्टम कूपर हॉस्पिटल के पांच फोरेंसिक डॉक्टरों ने किया था। डॉक्टर्स शेफाली के निधन की सटीक वजह नहीं बता पाए। उन्होंने टिशू सैंपल को पोस्टमॉर्टम हिस्टोलॉजी के लिए भेज दिया और कलीना फोरेंसिक लैब में विसरा को केमिकल ऐनालिसिस के लिए रखा है।

Shefali Jariwala Prayer Meet Actress Father Satish Jariwala Breaks Down  Parag Tyagi Consoles Him शेफाली जरीवाला के प्रेयर मीट पर फूट-फूटकर रोए  पिता, पराग ने ससुर जी को संभाला, Bollywood Hindi ...

टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि हिस्टोपैथोलॉजी तभी होती है जब नॉर्मल पोस्टमॉर्टम से मौत की वजह नहीं पता चल पाती और केमिकल टेस्ट के लिए विसरा रखा जाता है। इन दोनों टेस्ट की लैब रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर शेफाली की मौत की असली वजह बता पाएंगे।

शेफाली ने खाए थे बासी चावल

रिपोर्ट में बताया गया है कि शेफाली का जिस दिन निधन हुआ वह पूरे दिन व्रत थीं। उनके घर पर पूजा थी। करीब 8.30 बजे उन्होंने फ्राइड राइस खाए थे। ये चावल एक दिन पहले बने यानी बासी थी। शेफाली ने फ्रिज से निकालकर इन्हें गरम करके खाया था। खाने के बाद शेफाली को उलझन होने लगी और एसिड बनने लगा। इसके लिए उन्होंने एंटासिड दवाएं ली थीं। शेफाली ने 40 एमजी पेंटोप्रजोल (Pantoprazole) और 30 एमजी डोमपेरिडोन (Domperidone) टैबलेट्स ली थीं। दिन में उन्होंने अपने घर पर मेडिकल प्रोफेशनल से एंटी-एजिंग दवाओं की ड्रिप भी ली थी।

दो घंटे बाद बिगड़ा मामला

करीब सवा दस बजे शेफाली की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। साढ़े दस बजे वह बेहोश होकर गिर गईं और उनकी बॉडी कांपने लगी। उनके स्टाफ ने पति पराग त्यागी को बुलाया वो उस वक्त अपने पेट डॉग को टहला रहे थे। पराग ने पुलिस स्टेटमेंट में बताया कि वह दौड़कर ऊपर पहुंचे तब शेफाली की नब्ज चल रही थी।

ये भी पढ़ें: आमिर खान की गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करते हैं बेटा जुनैद, एक्टर बोले- मैं थक गया हूं, लेकिन उसे…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More