अभिषेक बच्चन ने याद की ऐश्वर्या राय संग पहली मुलाकात, बेटी आराध्या के बारे में कही ये बात
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज के बीच अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय और अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात की। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी। अभिषेक ने बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी आराध्या किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं।
कब हुई थी ऐश्वर्या से अभिषेक की पहली मुलाकात?
नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अभिषेक बच्चन ने बताया उनकी ऐश्वर्या से पहली मुलाकात 1990 के आखिर में हुई थी जब वो अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म मृत्युदाता पर असिस्ट कर रहे थे। उन्होंने बताया, "मैं मेहुल कुमार और प्रोडेक्शन हेड शगुग वाग के साथ अपने पिता की फिल्म मृत्युदाता के लिए रेकी पर स्विट्जरलैंड गया था। मेरी मां ने मुझे वहां भेजा था क्योंकि मैं स्विट्जरलैंड में पला-बढ़ा हूं और बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा हूं, तो उन्हें लगा कि मुझे लोकल क्षेत्रों के बारे में पता होगा। उसी वक्त के दौरान, मैं बॉबी देओल से काफी क्लोज था, जो उस वक्त और प्यार हो गया शूट कर रहे थे।"

अभिषेक ने सुनाया किस्सा
जिस दिन हम रेकी के लिए बाहर थे, हम सेट पर पहुंचे जहां बॉबी ऐश्वर्या के साथ सीन शूट कर रहे थे। मुझे लगता है कि यह ज़ानिन ट्रेन स्टेशन पर था, शतार के ठीक बगल में। वो पहली बार था जब मैंने उन्हें सामने से देखा था। बेशक, हम सबने उन्हें मिस वर्ल्ड फेज के दौरान देखा था, लेकिन ये पहली रियल लाइफ मीटिंग थी। उस शाम बॉबी ने मुझे अपने होटल में डिनर के लिए बुलाया था और वहां पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी। अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या ने बाद में उन्हें बताया था कि उनके ब्रिटिश एक्सेंट की वजह से वो उनकी कोई भी बात नहीं समझ पाई थीं।
बेटी आराध्या के बारे में क्या बोले अभिषेक
बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया कि वो 13 साल की हैं और किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं। अभिषेक ने बताया कि उनके पास फोन तक नहीं है। अभिषेक ने कहा कि एक महान फिल्मी परिवार में पली-बढ़ी होने के बावजूद, वह जमीन से जुड़ी हुई हैं।
इस बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या की वैल्यूज और पालन-पोषण का श्रेय ऐश्वर्या को दिया। उन्होंने लिखा, "मैं उसका पूरा क्रेडिट उनकी (आराध्या) मां को देता हूं। मुझे बाहर जाकर अपनी फिल्में करने को मिलती हैं और ऐश्वर्या आराध्या के साथ हेवी लिफ्टिंग करती हैं। वो बहुत अद्भुत और निस्वार्थ हैं।"
ये भी पढ़ें: पेरिस फैशन वीक में बादशाह का जलवा, पहने 50 लाख के डायमंड सनग्लासेस, घड़ी की कीमत कर देगी हैरानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




