आमिर खान घमंड में कर जाते थे ऐसा बर्ताव, बताया बिलकुल बर्ताश्त नहीं होती थीं ये 2 चीजें
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक पॉडकास्ट में माना कि उनका घमंड एक वक्त पर बहुत ज्यादा था। उनके इसी घमंड की वजह से उनकी और जूही चावला की बातचीत एक लंबे वक्त तक बंद रही थी। आमिर खान ने बताया कि अगर कोई उन्हें भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाए या उनका भरोसा तोड़ दे, तो वह उसे अपनी जिंदगी से बिलकुल ही बाहर कर देते थे। आमिर खान ने बताया कि वह इस हद तक सामने वाले से अलग हो जाते थे कि सामने वाले को दोबारा उनसे जुड़ने का भी मौका नहीं देते थे।
घमंड के चलते नहीं की 7 साल तक बात
हालांकि आमिर खान ने यह भी माना कि उन्होंने अपनी इस आदत को वक्त के साथ बहुत हद तक कम किया है। आमिर खान और जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। 'हम हैं राही प्यार के', 'कयामत से कयामत तक' और 'इश्क' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाली यह जोड़ी जब टूटी तो बिलकुल ही जुदा हो गई। आमिर खान ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बताया कि यह शायद उनके स्वभाव का सबसे बड़ा रेड फ्लैग रहा है कि वह बहुत जिद्दी और घमंडी रहे हैं और इसी वजह से दोबारा दोस्ती में 7 साल का वक्त लग गया।
आमिर खान को पत्नी ने बहुत समझाया
आमिर खान ने पॉडकास्ट में बताया, "मैंने जूही से 7 साल तक बात नहीं की। यहां तक कि हम जब साथ में काम कर रहे होते थे, तब भी हम बात नहीं करते थे। जूही ने बहुत कोशिश की, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। रीना मुझसे बोलती थी कि कैसे कर रहे हो तुम? मिलो उससे, खत्म करो। बता दें कि दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में बात करते हुए एक बार जूही चावला ने बताया था कि वो उनके लिए एक बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते थे। एक बार हम किसी छोटी सी बात पर झगड़ लिए और फिर सालों तक बात नहीं की।
इस वजह से हुआ था दोनों का झगड़ा
हम फिल्म इश्क के लिए शूटिंग कर रहे थे और आमिर और अजय (देवगन) मिलकर मस्ती कर रहे थे। वो मेरे साथ प्रैंक कर रहे थे। वो इस हद तक चले गए कि मैं एक बार लगभग रो ही पड़ी। मैं बहुत अपसेट थी और उस वक्त ईगो की वजह से मैंने ऐलान कर दिया कि मैं अगले दिन शूटिंग नहीं करूंगी। शायद जूही चावला को नहीं पता था कि उनका ऐसा करना आमिर खान को इतना बुरा लग जाएगा। बता दें कि आमिर खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिर खान # बॉलीवुड




