आमिर खान ने बताया, हिंदू बीवियां होने के बाद भी बच्चों के नाम क्यों हैं आइरा, जुनैद और आजाद खान
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान दो बार हिंदू धर्म की महिलाओं से शादी करके तलाक ले चुके हैं। तीसरी बार भी उन्हें गौरी नाम की हिंदू लड़की से प्यार हुआ। वह एक टॉक शो में पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया कि उनकी उनकी बीवियां हिंदू हैं फिर भी बच्चों के नाम मुस्लिम क्यों रखे हैं। इस सवाल का आमिर ने काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया। बता दें कि आमिर के बच्चों के नाम आइरा (इरा), जुनैद और आजाद हैं।
बच्चों के नाम क्यों हैं मुस्लिम
आपकी अदालत में आमिर खान ने खुद पर लगे कई आरोपों का जवाब दिया। रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना है, दूसरी का किरण और होने वाली पत्नी का नाम गौरी है। ये तीनों देवियों के नाम हैं लेकिन बच्चों के नाम आइरा खान, जुनैद खान और आजाद खान क्यों हैं? इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'मेरे बच्चों के नाम जो रखे हैं, ये मेरी बीवियों ने रखे हैं। इसमें मेरी दखलंदाजी नहीं थी। आप भी एक पति हैं और आप जानते हैं कि पतियों की चलती नहीं है। बीवियां ही तय करती हैं कि बच्चे का नाम क्या होगा। रीना ने जुनैद और आइरा (इरा) नाम चुना था।'

सरस्वती का है नाम
आमिर आगे बोलते हैं, 'आपको एक और बात बताऊं इरा सरस्वती का एक नाम है। आपने इरावती सुना होगा। इरा उसी का शॉर्ट फॉर्म है। रीना ने यह नाम मेनका गांधी की किताब से लिया था जिसका टाइटल है Book Of Hindu Names.
धर्म से जुड़ा नहीं है आजाद
आमिर ने बताया, 'आजाद का नाम किरण ने रखा है। यह नाम इसलिए चुना क्योंकि हम मौलाना आजाद के परिवार से हैं। उन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए बहुत त्याग किए थे। वह नेहरूजी, गांधीजी और पटेलजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़े। वह हमारे लिए प्रेरणा हैं। पर आजाद मुस्लिम नाम नहीं है। आपने चंद्रशेखर आजाद के बारे में सुना है? इसलिए आजाद किसी धर्म से जुड़ा नहीं है, यह न्यूट्रल नाम है और नाम मैंने चुने भी नहीं हैं।'
ये भी पढ़ें: विराट जैसा दिखता है अकाय, पापा संग मेकअप गेम खेलती है वामिका, अनुष्का ने दिखाई बेटी की चिट्ठीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




