आमिर खान बोले गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से गलती से हुई मुलाकात, एक्स पत्नियों को बताया परिवार
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने अपनी दोनों एक्स पत्नियों रीना और किरण को अपना परिवार बताया। गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि गौरी से गलती से मुलाकात हुई। उन्होंने नहीं लगता था कि उन्हें पार्टनर की जरूरत है। आमिर ने कहा कि रीना और किरण के साथ उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं। वो साथ में अपनी फाउनडेशन के लिए काम करते हैं।
आमिर ने थेरिपी के बारे में की बात
राज शमानी के इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, "गौरी से मिलने से पहले, मुझे लगता था मैं बूढ़ा हो गया हूं और इस उम्र में मुझे कौन मिलेगा। मेरी थेरिपी भी शुरू हो गई थी और मुझे समझ आ गया था कि मुझे पहले खुद से प्यार करना सीखना है, पहले खुद को हेल्दी बनाना है। तो मैंने उसपर काम किया। मेरी दो बहुत मजबूत और गहरी रिलेशनशिप किरण और रीना के साथ है और हम आज तक बहुत क्लोज हैं और हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे नहीं लगता था कि मैं किसी ऐसे से मिलूंगा जिससे मैं इस तरह बॉन्ड कर पाउंगा।"
गौरी से मुलाकात के बारे में क्या बोले आमिर खान
गौरी के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, "गौरी और मैं गलती से मिले और हमने कनेक्ट किया और हम दोस्त बन गए, और फिर प्यार हो गया। मुझे लगता था कि मेरे पास मेरी मां है, बच्चे हैं, भाई-बहन हैं- मेरे इतने करीबी रिश्ते हैं कि मुझे पार्टनर की जरूरत नहीं है। किरण और रीना, हम अब भी साथ में पानी फाउंडेशन के लिए काम करते हैं, और हम हर रोज बैठकर बात करते हैं और हमारे बीच में एक परिवार के तौर पर सच में बहुत प्यार है। हम हमेशा परिवार ही रहेंगे। हम आज पति-पत्नी भले ही ना हों, लेकिन हम हमेशा एक परिवार रहेंगे। वो दोनों मेरे परिवार का अहम हिस्सा रहेंगे।"




