'रामायण' को बनाने में खर्च होंगे 16 अरब रुपये, लेकिन फिल्म के पार्ट-2 को लेकर खड़ा है यह सवाल

'रामायण' को बनाने में खर्च होंगे 16 अरब रुपये, लेकिन फिल्म के पार्ट-2 को लेकर खड़ा है यह सवाल

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' का टीजर रिलीज किया जा चुका है और इसने फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। फिल्म की कहानी और इसकी डिटेलिंग्स को ध्यान में रखते हुए मेकर्स इसे दो पार्ट में बना रहे हैं। टीजर में VFX की क्वालिटी ही बता रही है कि फिल्म पर मोटा पैसा खर्च किया जा रहा है, लेकिन आखिर कितना मोटा? बड़े पर्दे पर रामायण को दिखाने में कुल मिलाकर 1600 करोड़ (16 अरब) रुपये की लागत आएगी। पहला पार्ट सीता हरण पर खत्म हो जाएगा और दूसरे पार्ट में लंका पर चढ़ाई और राम-रावण युद्ध दिखाया जाएगा। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पहले पार्ट की तुलना में दूसरा पार्ट सस्ता पड़ेगा।

पहले पार्ट को बनाने में लगेंगे इतने करोड़

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले पार्ट को बनाने में जहां 900 करोड़ (9 अरब) रुपये की लागत आएगी, वहीं दूसरा पार्ट बनाने में मेकर्स को 700 करोड़ (7 अरब) रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जाहिर तौर पर यह बजट होश उड़ा देने वाला है, लेकिन फिर भी जेहन में यह सवाल तो आता ही है कि दूसरे पार्ट में जहां समुद्र पर पुल बनाने और राम-रावण युद्ध जैसे सीन होंगे, तो उसका बजट ज्यादा होना चाहिए। दरअसल दूसरा पार्ट सस्ता मेकर्स की एक तरकीब और कई टेक्निकल वजहों से हो पाएगा।


क्यों सस्ता पड़ेगा फिल्म का दूसरा पार्ट

रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया, "जहां रामायण का पहला पार्ट बनाने में 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे वहीं दूसरे पार्ट को बनाने में 700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दूसरे पार्ट के सस्ता होने की वजह है इतना मोटा इनवेस्टमेंट और पहले पार्ट में लेकर वर्ल्ड क्रिएशन्स का होना, इस वजह से दूसरे पार्ट में हमारे पास सिर्फ एक्शन सीक्वेंस शूट करने को रह जाएंगे। कैरेक्टर्स को तैयार करना और जिन सेट को बनाया जाएगा उन्हीं का इस्तेमाल पार्ट-2 में भी होना है।" इसकी वजह से भी लागत में कमी आएगी।

एक्टर्स पर खर्च हो जाएगा ज्यादातर पैसा

राम को प्रभु श्रीराम और यश को रावण के किरदार में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। फिल्म में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। सनी देओल महाबली हनुमान के किरदार में होंगे और काजल अग्रवाल मंदोदरी का रोल करेंगी। अरुण गोविल को दशरथ के रोल में कास्ट किया गया है और रवि दुबे लक्ष्मण का रोल करेंगे। इस तरह हर किरदार के लिए बड़े एक्टर्स को साइन किया गया है। जाहिर तौर पर फिल्म की लागत का एक मोटा पैसा स्टार कास्ट पर ही खर्च हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: शाहरुख ने नहीं सलमान ने ऐश्वर्या के साथ शूट किया था देवदास का ये रोमांटिक सीन, रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रामायण     # रणबीर कपूर    

trending

View More