'16-18 घंटे काम…' इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट है हॉलीवुड में काम कर चुकी ये हिरोइन?

'16-18 घंटे काम…' इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट है हॉलीवुड में काम कर चुकी ये हिरोइन?

5 months ago | 5 Views

दीपिका पादुकोण और एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच 8 घंटे काम को लेकर हुई कथित बहस के बाद से ही इंडस्ट्री में इस चीज को लेकर एक बहस छिड़ गई है। इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स इस बहस में अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इन एक्टर्स में अब अक्टूबर एक्ट्रेस बनिता संधू का भी नाम जुड़ गया है। बनिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि करियर की शुरुआत में वो 16 से 18 घंटे काम करती थीं। उन्होंने इसके लिए आवाज भी उठाई। बनिता ने कहा कि जब वो अपने लिए खड़ी हुईं तो इंडस्ट्री ने शायद उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया।

8 घंटे काम की शिफ्ट पर क्या बोलीं बनिता संधू

स्क्रीन से खास बातचीत में बनिता संधू ने बताया कि उन्होंने उन प्रोड्यूसर्स के खिलाफ स्टैंड लिया था जिन्होंने उन्हें एक फिल्म के दौरान 16-18 घंटे की शिफ्ट में काम करवाया। बनिता ने ये भी कहा कि हॉलीवुड में कई समूह हैं जो एक्टर्स और क्रू का सपोर्ट करते हैं।

बता दें, बनिता हिंदी फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म एटर्नल ब्यूटी में काम किया था। इसी के साथ बनिता ब्रिजर्टन सीजन 3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 

Varun Dhawan Actress Banita Sandhu Supports Deepika Padukone 8 Hours shift  says she is blacklisted from industry '16-18 घंटे काम…' इंडस्ट्री से  ब्लैकलिस्ट है हॉलीवुड में काम कर चुकी ये हिरोइन ...

मेंटल हेल्थ पर जताई चिंता

उन्होंने आगे कहा, "ये बहुत जरूरी है। एक चीज जो वेस्ट में है वो है मजबूत संघ। वो एक्टर्स और क्रू को सच में बचाते हैं। मैं हमेशा से ही इस चीज में विश्वास रखती हूं कि सेट पर हर किसी को 12 घंटे का टर्नओवर मिले। हम जंग पर नहीं हैं, हम फिल्में बना रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए किसी की मेंटल हेल्थ की बलि चढ़ानी चाहिए। ये एक काम ही है और हर किसी को हक है अच्छी नींद और आराम का। ये बेसिक ह्यूमन राइट्स हैं।"

बनिता ने सुनाया किस्सा

बनिता ने कहा कि उनका मानना है कि बॉलीवुड में अब चीजें बेहतर हो रही हैं। एक्ट्रेस ने बिना किसी इंडस्ट्री का नाम लिए ये बताया कि कैसे पहले वो घंटों-घंटों काम किया करती थीं। उन्होंने कहा, "हिंदी सिनेमा अब बेहतर हो रहा है। लेकिन मेरे करियर की शुरुआत में, जब मुझे पता नहीं था कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है, मैंने मान लिया था कि यही काम करने का तरीका है। मैंने एक-एक दिन में 16 से 18 घंटे काम किया। मैं दिनभर शूटिंग करती थी फिर रात में फ्लाइट में ट्रेवल करती थी। मैं लगातार 24 घंटे सोई नहीं। मैं अपने लिए और क्रू के लिए खड़ी हुई। मैंने प्रोड्यूसर्स को कहा कि ये ठीक नहीं है। शायद, अब मैं इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट हूं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मैं बस सही के लिए खड़े होने में विश्वास रखती हूं।"

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड शिखर के साथ हाथों में हाथ डाले घूमती दिखीं जाह्नवी कपूर, फैन ने छिपकर बना लिया वीडियो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More