Anupama 30 June: गौतम की सारी पोल खोल देगी प्रार्थना, जमाई की ढाल बनकर खड़ी होगी मोटी बा

Anupama 30 June: गौतम की सारी पोल खोल देगी प्रार्थना, जमाई की ढाल बनकर खड़ी होगी मोटी बा

5 months ago | 5 Views

Anupama 30 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में प्रार्थना अपने पिता पराग कोठारी को बता देगी कि यह बच्चा अंश का नहीं बल्कि गौतम का है। वह बताएगी कि गौतम ने शादी के बाद उसके साथ किसी खिलौने जैसा बर्ताव किया है। उसके साथ कई बार जबरदस्ती की है। गेंद अपने पाले से बाहर जाती देख गौतम झट से कमरे में घुसा चला आएगा जहां प्रेम, राही, प्रार्थना और पराग बैठे बात कर रहे होंगे। गौतम कहेगा कि वह किसी का पाप अपने सिर नहीं लेगा। वह प्रार्थना के चरित्र पर सवाल उठाएगा और कहेगा कि प्रार्थना जान बूझकर अंश के साथ रह रही है।

गौतम की ढाल बनकर खड़ी होगी वसुंधरा

वसुंधरा कोठारी भी गौतम का पूरा साथ देगी। लेकिन फिर प्रार्थना बताएगी कि वह अंश को पसंद करती है क्योंकि वह उसकी इज्जत करता है, उसका ख्याल रखता है। वसुंधरा और गौतम बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन पराग साफ कहेगा कि प्रार्थना अब इसी घर में रहेगी। ख्याति भी आग में घी डालने का काम करेगी और कहेगी कि अनुपमा की बातों का असर अभी तक प्रार्थना पर है। गौतम भी खरी-खोटी सुनाएगा तो पराग उससे घर से चले जाने को कहेगा। लेकिन तब वसुंधरा उसके बचाव में आ जाएगी और कहेगी कि अगर जमाई जी जाएंगे तो हम भी इस घर में नहीं रहेंगे।

Anupama NEW PROMO Today | 29th June 2025 | Prarthana Comes To Meer Parag;  Gautam Moti Baa SHOCKED! - YouTube

प्रार्थना से शादी करने से मना करेगा अंश

प्रार्थना उधर जब शाह हाउस जाकर अंश को अपने दिल की बात बताएगी तो वह उससे शादी करने से इनकार कर देगा। अंश कहेगा कि उसके पास बहुत सी जिम्मेदारियों और सपनों का बोझ है। अंश कहेगा कि वह प्रार्थना के साथ एक दोस्त के तौर पर रहना चाहता है। प्रार्थना भी उसके फैसले का सम्मान करेगी। उधर अनुपमा अपनी रूममेट भारती की जान बचाने के लिए अनुज के दिलाए इयर रिंग्स बेच देगी और जब जसप्रीत के साथ जाने ही वाली होगी कि उनका मकान-मालिक सामने आ खड़ा होगा। हाथ में पैसे देखकर वह जिद पर अड़ जाएगा कि उसे किराया अभी चाहिए।

जसप्रीत बता देगी भारती को सारा सच

अनुपमा और जसप्रीत समझाने की कोशिश करेंगी कि अभी भारती की तबीयत खराब है और उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। वो अगले महीने हर हालत में किराया चुका देंगी, लेकिन उनका मकान मालिक एक नहीं सुनेगा। अनुपमा और जसप्रीत जब हॉस्पिटल पहुंचेंगे तो भारती को होश आ चुका होगा। वो सबसे पहले अपने बॉयफ्रेंड के बारे में पूछेगी तो अनुपमा और जसप्रीत पहले तो बात छिपाएंगे, लेकिन फिर जस्सी से रहा नहीं जाएगा तो वह भारती को सब सच बता देगी। लेकिन भारती नहीं मानेगी कि सुमित उसे धोखा दे सकता है। वह अपने बॉयफ्रेंड को कॉल करेगी और वह कहेगा कि वह कल मिलने आएगा।

ये भी पढ़ें: Anupama 29 June: अनुपमा के पांव तले खिसकेगी जमीन, हैवान निकलेगा भारती का बॉयफ्रेंड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More