YRKKH Twist: पुराने अवतार में नजर आएंगी दादी-सा, कृष के गाल पर मारेंगी जोरदार थप्पड़
6 months ago | 5 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा, दादी-सा और विद्या पौद्दार हाउस जाएंगे जिसका नाम अब बंसल हाउस रख दिया गया है। तीनों चाची-सा, चाचा-सा और काजल के कहने पर कृष की सगाई अटेंड करेंगे। हालांकि, वे फूफा-सा और कृष से नहीं मिलेंगे। ऐसे में कृष भड़क जाएगा। वह अपने ससुराल वालों को सबसे मिलवाएगा, लेकिन उन्हें दादी-सा, विद्या और अभिरा से इंट्रोड्यूज नहीं करवाएगा। ऐसे में चाची-सा सामने आएंगी।
चाची-सा, कृष की होने वाली पत्नी तान्या और उसके घरवालों से कहेगी, ‘इनसे मिलिए। ये हैं हेड ऑफ द फैमिली, कृष की नानी-सा।’ इसके बाद चाची-सा, उन्हें अभिरा और विद्या से भी मिलाएगी। तब तो कृष कुछ कह नहीं पाएगा, लेकिन जैसे ही कृष देखेगी कि अभिरा अकेली खड़ी है वह उसके पास जाकर ताने मारने लगेगा। हालांकि, अभिरा, कृष के किसी भी ताने का जवाब नहीं देगी।
फंक्शन खत्म हो जाएगा और अभिरा, दादी-सा व विद्या के साथ घर जाने की तैयारी करेगी। लेकिन कृष उन्हें रोक लेगा। कृष सबके सामने दादी-सा की बेइज्जती करेगा। कृष कहेगा, ‘न आप फर्म संभाल पाईं, न घर, न अपना पति और न ही अपने बच्चे।’ दादी-सा भड़क जाएंगी। दादी-सा, कृष के गाल पर जोरदार थप्पड़ मारेंगी और कहेंगी, ‘हम तो यहां तुम्हे आशीर्वाद देने आए थे, लेकिन तुम थप्पड़ खाने के ही लायक हो।’
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: कनिका की खतरनाक चाल में फंसेगी झनक? अनिरुद्ध को कॉल करेगी मिमी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




