YRKKH Twist: टूट जाएगी अभिरा, देगी अरमान को तलाक, अरमान लेगा बड़ा फैसला

YRKKH Twist: टूट जाएगी अभिरा, देगी अरमान को तलाक, अरमान लेगा बड़ा फैसला

5 months ago | 5 Views

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को इमोशन्स का जबरदस्त तूफान देखने को मिलेगा। अभिरा, जो अब तक अपनी ज़िंदगी को संभालने की कोशिश कर रही थी, एक बार फिर अरमान की यादों में उलझती नजर आएगी। प्यार और गुस्से के बीच झूलती अभिरा की हालत को विद्या महसूस कर लेती हैं और उसे टूटने से बचाने की कोशिश करती हैं। विद्या उसे समझाती हैं कि शायद उनके रिश्ते में अब भी कुछ अनकहे सच बाकी हैं, जिन्हें सामने आना जरूरी है।

रात को अभिरा को एक अनजान नंबर से फोन आता है। फोन उठाने पर वह कुछ नहीं सुनती, लेकिन दिल से महसूस कर लेती है कि दूसरी तरफ अरमान है। दोनों कुछ बोलते नहीं, लेकिन फोन की खामोशी में दबे जज़्बात बहने लगते हैं। दोनों चुपचाप रो पड़ते हैं और फिर कॉल अचानक कट हो जाता है। इसके बाद अभिरा को यह जानकर झटका लगता है कि अरमान इन सालों से माउंट आबू में रह रहा है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Ruhi Snatches Baby From Abhira Blames  Family Armaan Rohit Truth To Reveals - Entertainment News: Amar Ujala - Yeh  Rishta Kya Kehlata Hai Update:अभिरा से अपना

दूसरी तरफ अरमान गीताांजलि के साथ मायरा की खुशियों को देखकर खुद को समझाता है कि उसने दूर रहकर सही फैसला लिया। लेकिन जब वह अकेले में अभिरा की तस्वीर देखता है, तो उसकी सारी दीवारें ढहने लगती हैं। खुद से पहली बार कबूल करता है कि वो आज भी अभिरा से बेहद मोहब्बत करता है। लेकिन अब वह अपनी बीती मोहब्बत और बेटी मायरा के सपनों के बीच फंसा महसूस करता है।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने इंस्टा पर गलती से खोल दिया यह राज? करण जौहर के शो के बारे में लगाई थी स्टोरी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More