YRKKH Spoiler: अभिरा के आगे खुलेगा मायरा का सच, अतीत और वर्तमान में किसे चुनेगा अरमान?
5 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आए 7 साल के लीप ने चीजें काफी हद तक बदल दी हैं। अब अरमान और अभिरा एक दूसरे से दूर हो चुके हैं, दोनों अलग-अलग रहते हैं, लेकिन शायद किस्मत दोनों को वापस करीब लाना चाहती है। जहां अरमान पहले ही अभिरा को देख चुका है, वहीं अभिरा अभी उस कड़वे सच से अनजान है, जिसके बगैर वह इतने सालों तक एक दर्दनाक जिंदगी जीती रही है। सीरियल में अभी दिखाया जा रहा है कि मायरा अभिरा के करीब आ गई है और अरमान यह जानने के बावजूद सीधे तौर पर इस मामले में दखल नहीं दे पा रहा है।
अभिरा को पता चलेगा अरमान का सच
उसे इस बात का डर है कि अगर अभिरा को मायरा का सच पता चल गया तो वह शायद उसे उसकी बेटी से दूर कर देगी। भीतर ही भीतर अरमान अभिरा के साथ भी दोबारा जिंदगी शुरू करना चाहता है और उससे मिलना चाहता है लेकिन अपने आप को रोके हुए है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा को वह सच पता चल जाएगा, जो उससे इतने सालों तक छिपाया गया है। उसका रिएक्शन और उसका फैसला देखने लायक होगा।

यूं सामने आएगी मायरा की हकीकत
कावेरी असल में यह देख लेगी कि मायरा अरमान को पापा कहकर पुकार रही है। यहीं से इस राज से पर्दा उठेगा कि मायरा और अरमान बाप-बेटी हैं। लेकिन इसके अलावा भी सीरियल में कई दिलचस्प चीजें आगे देखने को मिलने वाली हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सच जानकर अभिरा बुरी तरह टूट जाएगी। उसे धक्का लगेगा, पुरानी यादें सताने लगेंगी। विद्या उसे हिम्मत रखने को कहेगी और बताएगी कि बहुत से सच हैं जिनका अभी सामने आना बाकी है।
अभिरा को आएगा अरमान का फोन कॉल
देर रात अभिरा को एक अनजान नंबर से फोन कॉल आएगा। दूसरी तरफ से कुछ देर की खामोशी के बाद अभिरा समझ जाएगी कि कॉल पर और कोई नहीं अरमान है। कुछ देर तक दोनों अपने आप को संभालेंगे और फिर फूट-फूटकर रोने लगेंगे। यह सोचकर अभिरा बहुत दुखी होगी कि अरमान इतने सालों तक माउंट आबू में रह रहा था। दूसरी तरफ अरमान जब मायरा को गीतांजलि के साथ खुश देखेगा तो उसे लगेगा कि शायद उसने इतने सालों तक दूर रहकर सही फैसला लिया है।
अतीत और वर्तमान के बीच उलझा अरमान
फिर वह अभिरा की तस्वीर देखेगा और कुछ देर बाद अपने आप से यह स्वीकार कर लेगा कि वह अभी भी अभिरा से प्यार करता है। अब अरमान के लिए मुश्किल यह है कि उसकी बेटी किसी और औरत के करीब आ चुकी है और उससे लगाव मान चुकी है। वहीं अभिरा से वह अभी भी प्यार करता है। तो अब अरमान अपने अतीत और वर्तमान में किसे चुनेगा यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें: Anupamaa Twist: अनुपमा को घर से निकालने की कोशिश करेगी जसप्रीत, प्रार्थना होगी प्रेग्नेंट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ये रिश्ता क्या कहलाता है # सीरियल




