Twists: अनुपमा या राही, कौन जीतेगा कॉम्पटिशन? शिवम खजूरिया ने बताए शो के अपकमिंग ट्विस्ट
4 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अभी एक ऐसे मोड़ से गुजर रही है, जहां पर दर्शक एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं। राही और अनुपमा फिर एक बार आमने-सामने हैं। यह डांस कॉम्पटिशन दोनों को एक दूसरे के सामने तो ले आया है, लेकिन क्या उनके दिलों को भी मिला पाएगा? इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। शो में राही के पति प्रेम का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवम खजूरिया ने सीरियल में आगे आने वाले ट्विस्ट्स को लेकर बात की और बताया कि आगे सिचुएशन में और भी ज्यादा तनाव देखने को मिलेगा।
आगे बढ़ने वाला है कहानी में तनाव
शिवम खजूरिया ने फिल्मीबीट के साथ बातचीत में बताया, "इतने लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि वो दोनों (अनुपमा और राही) स्टेज पर और ऑफ स्टेज एक दूसरे से क्या और कैसे बातें करेंगी। और जाहिर तौर पर यह बात सही है कि राही को पता चल गया है कि प्रेम चोरी-छिपे उसकी मां के साथ टच में था। इसकी वजह से बिलकुल नई तरह का तनाव सभी को घेरे हुए है। कहना होगा कि आने वाले वक्त में चीजें और भी ज्यादा जटिल होने वाली हैं और कहानी में तनाव बढ़ने वाला है।"

अनुपमा की बेटी जीतेगी कॉम्पटिशन
बात डांस कॉम्पटिशन की करें तो राही बड़ी चालाकी से अपनी मां को हरा देगी और इसके बाद खुद पर फक्र भी महसूस करेगी। दरअसल राही जब परफॉर्म कर रही थी तो अनुपमा ने उसे पूरी हिम्मत दी, लेकिन जब अनुपमा की टीम परफॉर्म करेगी तो राही बहाने से अपनी मां का ध्यान भटका देगी जिसकी वजह से अनुपमा का अटेंशन लूज हो जाएगा। नतीजा यह होगा कि तालमेल बिगड़ने की वजह से अनुपमा की टीम बाहर हो जाएगी और राही यह कॉम्पटिशन जीत जाएगी। लेकिन क्या अभी भी किसी तरह से अनुपमा की टीम की वापसी का मौका है?
घर छोड़कर मुंबई भाग आई थी अनु
ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेंगे। रुपाली गांगुली और अद्रिजा राय स्टारर सीरियल में जब अनुपमा पर आर्यन की मौत का झूठा आरोप लगाया गया तो उसने अपनी बात रखने की भरसक कोशिश की, लेकिन जब उसकी किसी ने नहीं सुनी तो वह घर छोड़कर मुंबई भाग आई। लेकिन उसे क्या पता था कि डांस की वजह से फिर एक बार सभी के रास्ते एक हो जाएंगे। दर्शकों को शो में आगे और कौन से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: राही को यूं मिलेगी किए की सजा, अनुपमा को जमकर लताड़ेगी जस्सी"HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




