'तारक मेहता का जेठालाल नहीं बनना', ऐसा क्यों बोले भाभी जी घर पर हैं के ‘सक्सेना’
6 months ago | 5 Views
भाभी जी घर पर हैं में सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टाइपकास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आप को टाइपकास्ट नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जेठालाल नहीं बनना था। सानंद ने बताया कि उनकी 10 फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो इसी साल रिलीज होंगी।
टाइपकास्टिंग पर क्या बोले सानंद वर्मा
हिंदी रश के साथ खास बातचीत में सानंद वर्मा से पूछा गया कि आप बहुत सालों से एक काम कर रहे हैं भाभी जी घर पर हैं में सक्सेना का आइकॉनिक किरदार, अब वो किरदार एक हाउसहोल्ड नाम है, एक छवि तो सेट हो ही गई है आपकी। इसपर सनांद ने कहा कि मेरी नहीं हुई है।

बड़े डायरेक्टर्स के साथ कर चुके हैं काम
उन्होंने कहा, “क्योंकि जब भाभी जी नया-नया शुरू हुआ था तो उस समय भी इतना ज्यादा…क्योंकि हर 10 साल में यूं बदल जाता है। 10 साल पहले जो दुनिया थी, अब वो दुनिया नहीं है। मेरी किस्मत अच्छी है कि मैंने जैसे ही अपने आप को सक्सेना के रूप में बहुत ज्यादा पॉपुलर होते देखा, तो मैंने खुद से कहा कि सानंद वर्मा तुम एक ऐसे एक्टर हो जो कि किसी एक छवि में बंध नहीं सकते। तुम एक ऐसे एक्टर हो जो कि बहुत तरह का किरदार कर सकते हो और भाभी जी घर पर हैं को करते हुए…ये 11वां साल चल रहा है, 30 से ज्यादा फीचर फिल्म्स कर चुका हूं। जो टॉप के डायरेक्टर्स हैं उनके साथ काम कर चुका हूं। विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर के साथ पटाखा में मेन विलेन मैंने किया है। मधुर भंडारकर के साथ दो-दो फिल्मों में मैंने प्राइमरी रोल किया। इंडिया लॉकडाउन में उन्होंने मुझे लीडिंग रोल दिया।”
उन्होंने आगे कहा कि वो ये कहना चाहते हैं कि भाभी जी करते हुए भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरी लगभग 10 फिल्में हैं जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं जो इस साल आनेवाली हैं। मेरी वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी प्राइम पर रिलीज होने वाली है। एक्टर ने कहा, "मैंने उसी वक्त ये समझ लिया था कि मुझे तारक मेहता का जेठालाल नहीं बनना था, मैं अपनी एक छवि नहीं बनाना चाहता।"
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध की चली जाएगी याददाश्त, झनक पूरा करेगी उसका सपना
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




