बंद हो जाएगा स्टार प्लस का शो ‘झनक’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ लेगा इसकी जगह?

बंद हो जाएगा स्टार प्लस का शो ‘झनक’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ लेगा इसकी जगह?

4 months ago | 5 Views

स्टार प्लस का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी नई कहानी के साथ वापस लौट रहा है। शो के पहले सीजन के फैंस दूसरे सीजन को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। हालांकि, इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस के शो झनक की जगह लेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय से लगातार गिरती टीआरपी के बीच ये शो अब ऑफ एयर हो जाएगा।

क्या बंद हो जाएगा झनक?

स्मृति ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट 29 जुलाई रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट होना शुरू होगा। यह शो का ओरिजनल टेलीकास्ट टाइम है। शो का पहला सीजन रात 10:30 बजे ही स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता था। इस ऐलान के बाद बहुत से लोग सोच रहे हैं कि अगर क्योंकि सास भी कभी बहू थी रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा, तो स्टार प्लस के शो झनक का क्या होगा।

मौजूदा समय में रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर झनक सीरियल टेलीकास्ट होता है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, झनक सीरियल बंद हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है।

Know Unknown Facts About Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Baa Aka Sudha  Shivpuri - Entertainment News: Amar Ujala - 8वीं क्लास से काम करने को मजबूर  हुईं ये एक्ट्रेस, स्मृति ईरानी

झनक में हाल ही में आया है 20 साल का लीप

स्टार प्लस के सीरियल झनक की बात करें तो ये सीरियल साल 2023 में शुरू हुआ था। यह सीरियल काफी वक्त तक टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर जगह बनाने में कामयाब रहा, लेकिन अब शो की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिली है। शो में 20 साल के लीप के बाद काफी लोगों की दिलचस्पी शो से कम हुई है। बता दें, शो में हाल ही में 20 साल का लीप देखने को मिला है। यह लीप भी दर्शकों की शो में दिलचस्पी बढ़ा पाने में कामयाब नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: आर माधवन ने अपनी फिल्म RHTDM का बचाव करते हुए कहा, हर हीरो ने किसी ने किसी महिला को थप्पड़ मारा है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More