'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से बाहर हुए रोनित रॉय, कहा- 'मैंने स्मृति को फोन किया था और...'

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से बाहर हुए रोनित रॉय, कहा- 'मैंने स्मृति को फोन किया था और...'

5 months ago | 5 Views

कई सालों तक टीवी पर अपनी धाक जमाने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी नंबर 1 के पायदान पर रहा। इस शो की कहानी ही नहीं, इसके किरदार भी फिर चाहे वो मिहिर वीरानी हो, तुलसी या फिर बाकी के कलाकार सभी ने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक खास छाप छोड़ी है। ऐसे में अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो के लिए स्टार कास्ट भी लगभग तय हो चुकी है। इस शो के पार्ट 2 लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ वापसी होने पर पुराने मिहीर यानी रोनित रॉय ने भी चुप्पी तोड़ी है।

Ronit Roy rejected 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi-2', said-im against long  tv appearance | रोनित रॉय ने ठुकराया क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2: कहा- लंबे  समय तक टीवी पर बने

शो में अमर मिहीर का किरदार निभा रहे

रोनित रॉय ने अपने जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान रोनित रॉय ने कहा, 'उस वक्त ये टीवी का सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित शो था। मिहिर और तुलसी टीवी के सबसे आइकॉनिक किरदार थे।' शो के सीजन 2 और स्टार कास्ट के बारे में बात करते हुए रोनित रॉय ने कहा, 'और इस बार शो में अमर उपाध्याय, मिहिर का किरदार निभा रहे हैं। मुझे लगता है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' की वापसी बहुत ही अच्छा आईडिया है। मैंने स्मृति से बात की और उन्होंने कहा कि ये एक शानदार कहानी है जो कि मेकर्स ने लिखी है। मैं उन सबको शुभकामनाएं देता हूं और मैं शो देखने के लिए भी उत्सुक हूं।'

रोनित रॉय का वर्क फ्रंट

बता दें कि रोनित रॉय आखिरी बार "चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज' में बतौर राजा सोमेश्वर नजर आए। लेकिन अब उस शो से रोनित रॉय का किरदार खत्म हो चुका है। अपने इस रोल को अलविदा कहते हुए रोनित रॉय भावुक हो गए। वहीं, हाल ही में रोनित, विशाल फुरिया की फिल्म मां में नजर आए। फिल्म में उन्होंने जॉयदेव की भूमिका निभाई, जो बाद में राक्षस अम्सा में बदल जाता है। मूवी में काजोल और इंद्रनील सेनगुप्ता लीड रोल में हैं। ये फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें: रणबीर की रामायण के लिए रामानंद सागर की सीता को किया गया अप्रोच? एक्ट्रेस बोलीं- उन्होंने जहमत भी नहीं उठाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More