Kyunki Saas Bhi..: सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस, मेकर्स ने 7 साल में बढ़ाए सिर्फ ₹1000 रुपये
4 months ago | 5 Views
'मैं सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस थी'
जया भट्टाचार्य ने बताया, "मैं सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस थी। मेरी फीस कभी नहीं बढ़ाई गई। एक बार बस मैंने जब पैसे बढ़ाने की बात कही थी तब मेरी फीस हजार रुपये बढ़ाई गई थी, जबकि बाकी लोगों को 2 हजार रुपये की ग्रोथ दी गई थी। इस बात ने मेरा ईगो हर्ट कर दिया और इसलिए इसके बाद 7 सालों में मैंने कभी भी अपनी फीस बढ़ाने के लिए नहीं कहा।" जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि क्या उन 7 सालों के दौरान बाकी एक्टर्स की तनख्वाह बढ़ाई गई थी तो इस बारे में जया ने बताया कि उनकी फीस लगातार बढ़ाई गई थी।

क्या दूसरे लोगों को मिलता रहा हाइक?
जया भट्टाचार्य ने कहा, "अरे बिलकुल... वो लोग कहां से कहां पहुंच गए।" साल 2000 से लेकर 2008 तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहे इस सीरियल की वापसी को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। जाहिर तौर पर सीजन 2 में मेकर्स ने कई छोटे-बड़े बदलाव किए हैं, लेकिन क्या यह शो पिछली बार जैसा जादू चला पाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा। सोशल मीडिया पर सीरियल के कमबैक को लेकर काफी बज रहा है। स्मृति ईरानी फिर एक बार तुलसी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कई अन्य किरदारों को भी वापस लाया जाएगा, लेकिन साथ ही साथ एकता कपूर के इस शो में कुछ नए किरदार भी जोड़े जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Anupama 27 July: पराग का ऑफर ठुकरा देगी अनुपमा, राही की इस बात से इंप्रेस होंगी मोटी बा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




