Jhanak Spoiler: कनिका की खतरनाक चाल में फंसेगी झनक? अनिरुद्ध को कॉल करेगी मिमी

Jhanak Spoiler: कनिका की खतरनाक चाल में फंसेगी झनक? अनिरुद्ध को कॉल करेगी मिमी

6 months ago | 5 Views

झनक सीरियल में मेकर्स ने हाल ही में 5 साल का लीप दिखाया था। इस लीप से साफ था कि पांच साल तक झनक पराशर के साथ उसी गांव में रह रही थी। पांच साल बाद अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात होती है। इसके बाद अब अनिरुद्ध की बहन मिमी पराशर के गांव पहुंची है। सरकारी अधिकारी के रूप में मिमी को देखकर झनक बहुत खुश होती है। झनक को गांव में सभी का प्यार मिल रहा है, लेकिन वो किनका के घटिया इरादों में फंस जाएगी।

कनिका की चाल में फंसेगी झनक

झनक इस वक्त प्रेग्नेंट है। कनिका नहीं चाहती कि झनक गांव में बच्चे को जन्म दे। इस वजह से वो झनक के खिलाफ खतरनाक प्लान बनाती है। वो झनक के बच्चे को मारने के लिए उसे जहर खिलाने का प्लान कर रही है। शो के नए प्रोमो से लग रहा है कि झनक कनिका की चाल में फंस जाएगी।

Jhanak Upcoming Spoiler Alert Revenge Nutan to snatch anirudh from arshi  badla from shristi star plus serial latest news Jhanak Spoiler Alert:  अनिरुद्ध को जाल में फंसाएगी झनक? अर्शी को लगेगा धक्का, Tv Hindi News -  Hindustan

अनिरुद्ध को कॉल करेगी मिमी

पराशर की बुआ झनक के पास वो काढ़ा लेकर जाएंगी जिसमें कनिका ने जहर मिलाया होता है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मिमी रोते हुए अनिरुद्ध को फोन करेगी। वो अनिरुद्ध को बताएगी कि झनक को किसी ने गांव में जहर खिला दिया है। झनक के बारे में जानकर वो बुरी तरह परेशान हो जाएगी। अनिरुद्ध भी झनक के बारे में जानकर परेशान हो जाएगा। 

पराशर के पास पहुंचेगा डॉक्टर

इधर पराशर झनक को अस्पताल लेकर जाएगा। डॉक्टर से पराशर पूछेगा कि झनक बच तो जाएगी? इसके बाद डॉक्टर पराशर को बताएंगी कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध झनक से अस्पताल में मिलने आएगा या नहीं? 

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की रामायण में नजर आएंगे मोहित रैना? टीवी पर महादेव का निभाया रोल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More