Jhanak Spoiler: मुसीबत में झनक, नूतन की बेटी पर लगेंगे घटिया आरोप

Jhanak Spoiler: मुसीबत में झनक, नूतन की बेटी पर लगेंगे घटिया आरोप

5 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और अर्शी की बेटी मून कोलकाता में ऋषि का इंतजार कर रही है। वहीं, ऋषि गांव में झनक के साथ टाइम बिता रहा है। ऋषि ने झनक को अपनी शादी के बारे में भी बताया है। झनक और ऋषि की दोस्ती देखने को मिली है। हालांकि, ऋषि इस बात से अनजान हैं कि मून और झनक बहने हैं।

नूतन ने ऋषि को खाने पर बुलाया

ऋषि कोलकाता जाने से पहले झनक और नूतन के यहां खाने पर जाता है। वहां, झनक कोलकाता के बारे में सवाल करेगी। वो भवानीपुर के बारे में पूछेगी। नूतन के मुंह से भवानीपुर का नाम सुनकर ऋषि को लगेगा कि शायद झनक के पिता कोलकाता के भवानीपुर में रहते हैं। वो सोचेगा कि हो सकता है वो झनक के पिता या उनके बच्चों को जानता हो। 

Jhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak To Adopt Anirudh s Daughter 4 Year  Leap to change storyline star plus serial Jhanak Spoiler: मुसीबत में फिर  फंसेगी झनक, अनिरुद्ध की बेटी को ले जाएगी

ऋषि को छोड़ने जाएगी झनक

डिनर के बाद जब ऋषि वापस जा रहा होगा तो नूतन अपनी बेटी झनक को कहेगी कि उसे गेस्ट हाउस तक छोड़ आए। झनक और ऋषि गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वहां पहुंचते ही मौसम बहुत ज्यादा खराब हो जाता है। ऋषि झनक से कहता है कि जबतक बारिश नहीं थम जाती है, वो वहीं रुक जाए। झनक ये सुनते ही परेशान हो जाएगी क्योंकि उसे पता है कि अगर वो ऐसा करती है तो गांववाले उसके बारे में तरह-तरह के आरोप लगाएंगे। 

झनक पर लगेंगे घटिया आरोप

आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि बारिश के चलते ऋषि और झनक रात में साथ रुकेंगे। सुबह-सुबह झनक की दादी और गांववाले गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वो गेस्ट हाउस पहुंचते ही जोर-जोर से दरवाजा खटकाने लगते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक पर लगेंगे घटिया आरोप?

ये भी पढ़ें: Anupama 17 June: पत्नी को किडनैप कर लेगा गौतम, जान जोखिम में डालकर बचेगी प्रार्थना
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More