जेठालाल और बबीता जी की कैमिस्ट्री पर दिलीप जोशी बोले- वल्गैरिटी की लाइन क्रॉस ना हो

जेठालाल और बबीता जी की कैमिस्ट्री पर दिलीप जोशी बोले- वल्गैरिटी की लाइन क्रॉस ना हो

4 months ago | 5 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है और इसका हर किरदार घर-घर फेमस है। शो में जेठालाल और बबीती जी की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। शो को 17 साल हो गए हैं और अब शो के लीड करेक्टर जेठालाल ने बबीता जी के साथ अपनी कैमिस्ट्री पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वह दोनों की कैमिस्ट्री में काफी ध्यान रखते हैं।

दिलीप ने बताया किस्सा

जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘एक्टर होने के नाते, मेरी हमेशा कोशिश रही है कि वल्गैरिटी और मासूमियत के बीच जो पतली लाइन है वो कभी क्रॉस नहीं हो।’

शो के एक यादगार इंसिडेंट को याद कर दिलीप ने कहा, शुरू के दिनों में, हम अहमदाबाद गए थे आउटडोर शूट के लिए और वहां हम एक वृद्धाश्रम गए। वहां काफी बड़े-बूढ़े थे। उन्होंने मुझे कहा कि वे तारत मेहता का उल्टा चश्मा शो को काफी पसंद करते हैं और उन्हें अच्छा लगता है जिस तरह से मैं बबीता जी बोलता हूं।'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal Babita ji Forcibly Tied Rakhi  Jethalal cried IN front of everyone - Entertainment News India Taarak Mehta  Ka Ooltah Chashmah: 'बबीता जी' ने जबरदस्ती बांधी राखी, सबके सामने रो पड़े  थे 'जेठालाल' , Entertainment Hindi ...

अलग रिलेनशिप है

दिलीप ने आगे कहा, ‘अगर आप सोसाइटी के नाते देखते हैं तो यह काफी अलग रिलेशनशिप है और लोग इसे एक्सेप्ट भी कर रहे हैं क्योंकि इसमें मासूमियत है। एक एक्टर और एक स्क्रिप्ट राइटर के नाते हम बिल्कुल सही डायरेक्शन में हैं।’

बता दें कि शो में दोनों का किरदार काफी मजेदार है। जेठालाल को बबीता जी पसंद हैं, लेकिन कभी गलत तरीके से इसे दिखाया नहीं गया है इसलिए दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: तारक मेहता: मिलए जेठालाल और चंपकलाल के रियल लाइफ 'बापूजी' से, पहली बार एक साथ आए नजर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More