Anupamaa Twist: अनुपमा से होगी राही की मुलाकात, ऐसा होगा मां-बेटी का रिएक्शन
6 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक बेहद इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा। आठ महीने मुंबई में बिताने के बाद अनुपमा आखिरकार अपनी बेटी राहि के आमने-सामने आती है। इस मुलाकात का इंतजार न सिर्फ अनुपमा को था, बल्कि राहि के दिल में भी मां को लेकर कई सवाल और भावनाएं दबी हुई थीं।
मुलाकात के उस पल में राहि की आंखों में पुरानी यादें तैर जाती हैं। दिल की गहराइयों में छुपे जज़्बात उभरने लगते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद राहि मां को गले नहीं लगाती। उल्टा, वह भावुक होकर अनुपमा से कहती है – "मुझसे दूर रहिए।" ये शब्द अनुपमा के दिल को चीर कर रख देते हैं।

लेकिन एक मां का प्यार कभी हार नहीं मानता। राहि के इन शब्दों के बावजूद अनुपमा के दिल में बेटी के लिए सिर्फ ममता और अपनापन है। उसके चेहरे पर एक उम्मीद की चमक है कि शायद कभी राहि उसे फिर से अपनी मां माने। अनुपमा हर उस पल को संजोना चाहती है जो उसे बेटी के करीब ला सके।
इस एपिसोड में मां-बेटी के टूटे रिश्ते, अधूरी भावनाएं और एकतरफा ममता की दर्दभरी झलक देखने को मिलेगी। दर्शकों के लिए यह एपिसोड आंखें नम कर देने वाला साबित होगा, क्योंकि यहां सिर्फ संवाद नहीं, बल्कि दिल की आवाज़ें होंगी – एक मां की, जो हर कीमत पर अपने बच्चे को फिर से पाना चाहती है।
ये भी पढ़ें: 20 साल के लीप बाद झनक में होगी अनुपमा एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएगी अर्शी का रोलGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




