Anupamaa Twist: राही को मिलेगा उसकी जिंदगी सबसे खास तोहफा, अनुपमा करेगी नई शुरुआत

Anupamaa Twist: राही को मिलेगा उसकी जिंदगी सबसे खास तोहफा, अनुपमा करेगी नई शुरुआत

5 months ago | 5 Views

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के नए प्रोमो ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छू लिया है। इस बार कहानी में इमोशंस और नए सपनों का जबरदस्त मेल देखने को मिला। प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेम, राही को एक बेहद खास तोहफा देता है—एक डांस अकादमी। इस डांस अकादमी का नाम रखा गया है 'अनुज डांस अकादमी', जो राही के लिए सिर्फ एक गिफ्ट नहीं, बल्कि उसके पिता अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की यादों से जुड़ा एक अनमोल एहसास है।

राही जब इस डांस अकादमी में कदम रखती है, तो उसकी नजर दीवार पर टंगी अपने पिता अनुज कपाड़िया की तस्वीर पर जाती है। उस पल राही इमोशनल हो जाती है और उसकी आंखें नम हो जाती हैं। यह सीन दर्शकों को भी भावुक कर देता है, क्योंकि राही के लिए यह अकादमी सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि अपने पिता के सपनों और प्यार की निशानी है। प्रेम का यह तोहफा राही के दिल को छू जाता है और दोनों के रिश्ते में भी एक नई मिठास आ जाती है।

Anupama Upcoming Episode: Latest News, Photos, Videos on Anupama Upcoming  Episode - NDTV.in

इसी के साथ, अनुपमा भी अपने पुराने पैशन—डांस—की ओर लौटने का फैसला करती है। वह तय करती है कि अब वह फिर से डांसिंग शुरू करेगी और एक बड़े डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगी। अनुपमा का यह कदम न सिर्फ उसके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि परिवार और बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनता है। प्रोमो में अनुपमा का जोश और उसकी आंखों में चमक देखकर साफ पता चलता है कि वह हार मानने वालों में से नहीं है।

'अनुपमा' के इस नए प्रोमो में जहां एक तरफ राही को पिता की याद में मिला खास तोहफा है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा की नई शुरुआत और जज्बा देखने को मिलता है। दर्शकों को अब बेसब्री से इंतजार है कि आगे की कहानी में क्या नया मोड़ आएगा और अनुपमा अपने डांस के सपने को कैसे पूरा करेगी।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: मनीषा खोलेगी कृष की पोल, तान्या के सामने आएगा सच, मचेगा बवाल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More