Anupamaa Twist: कोठारी परिवार के एक सदस्य की होगी मौत, आर्यन को रंगे हाथों पकड़ेगी अनुपमा

Anupamaa Twist: कोठारी परिवार के एक सदस्य की होगी मौत, आर्यन को रंगे हाथों पकड़ेगी अनुपमा

6 months ago | 5 Views

अनुपमा’ में माही और आर्यन की शादी बड़े धूमधाम से होगी। सब हंसी खुशी होगा। अनुपमा, माही की विदाई की तैयारी कर रही होगी और तभी आर्यन के पेट में दर्द उठेगा। आर्यन अंदर भाग जाएगा। आर्यन के अंदर जाते ही अनुपमा को याद आएगा कि बा ने कहा था कि विदाई से पहले माही को सुहागन वाला सामान देना है। आर्यन के पीछे-पीछे अनुपमा भी अंदर जाएगी।

आर्यन का सच

आर्यन अपने दर्द को कम करने के लिए ड्रग्स ले लेगा। ड्रग्स के डोज की वजह से वह अपने होश में नहीं रहेगा। वह जमीन पर लेट जाएगा और नशे की हालत में बढ़बढ़ाएगा। जब अनुपमा, माही का सामान लेना कमरे में आएगी तब वह आर्यन को जमीन पर पड़ा देख दंग रह जाएगी। वह देखेगी की आर्यन के हाथ में ड्रग्स का पैकेट है।

Anupamaa Upcoming Twist in Hindi Parag Kothari Came At Shah House  apologised to anupama talked about rahi prem marriage Anupamaa Twist: शाह  हाउस पहुंचेगा कोठारी परिवार, प्रेम के सामने अनुपमा से बात

होगी इस शख्स की मौत

आर्यन के भाई प्रेम का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवम खजूरिया ने डाउनटाउन मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “आना वाला ट्रैक दिल दहला देने वाला होगा। आर्यन की अचानक और दुखद मौत एक सदमा बनकर आएगी और अनुपमा की जिंदगी को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर देगी। इस घटना के कारण उन पर आरोप लगते हैं, जिसके कारण वह सबकुछ छोड़कर मुंबई चली जाती हैं और नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लेती हैं।”

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अरमान का केस लड़ेगी अभिरा, स्टेज पर दादी-सा और विद्या को होना पड़ेगा शर्मिंदा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More