Anupamaa Review: आज का एपिसोड और प्रोमो देख भड़के दर्शक, बोले- मेकर्स ने ये सबसे घटिया चीज की है

Anupamaa Review: आज का एपिसोड और प्रोमो देख भड़के दर्शक, बोले- मेकर्स ने ये सबसे घटिया चीज की है

6 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को चौंका दिया है। आज रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से आर्यन की मौत हो जाती और इसका सारा इल्जाम अनुपमा पर डाल दिया जाता है। ऐसे में अनुपमा सदमे में चली जाती है। वह सड़कों पर बेसुध होकर घूमती रहती है। कुछ लोग अनुपमा की इस हालता का फायदा उठाते हैं। वे अनुपमा से कहते हैं कि आर्यन जिंदा है। अनुपमा उनके सामने हाथ जोड़ती है और कहती है कि मुझे आर्यन के पास ले जाओ। वे कहते हैं कि डांस करके दिखाओ तब लेकर जाएंगे और ये सुनते ही अनुपमा डांस करने लगती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist YRKKH Spoiler Alert Anshuman  signs deal with abhira YRKKH Twist: साइकल में एंट्री मारेगा अंशुमन, विद्या  से मांगेगा माफी, खाएगा दादी-सा की डांट, Tv Hindi

लोगों का रिएक्शन

जैसे ही प्रोमो सामने आया लोग भड़क गए। एक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘चिकनी चमेली पर डांस??? ये सबसे घटिया चीज है जो मेकर्स ने बस अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए की है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ड्रग्स के ओवर डोज से तो तुरंत मर जाना चाहिए था न। 5-6 घंटों के बाद कैसे मरा?’ तीसरे ने लिखा, ‘हर वक्त अनुपमा को ही क्यों हारता दिखाना है? क्या इसमें माही की गलती नहीं थी? वो सब जानती थी फिर भी उसने कभी आर्यन को रिहैब नहीं भेजा।’

आगे क्या होगा?

शो में लीप आएगा। 4 जून के दिन टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में अनुपमा की सोलो जर्नी दिखाई जाएगी। अनुपमा मुंबई पहुंच जाएगी। मुंबई पहुंचने के बाद अनुपमा अपनी डांस क्लासेस शुरू करेगी। वहीं अहमदाबाद में शाह परिवार अनुपमा की मिसिंग रिपोर्ट लिखावाएगा और उसे ढूंढने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: साइकल में एंट्री मारेगा अंशुमन, विद्या से मांगेगा माफी, खाएगा दादी-सा की डांट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More