Anupama Spoiler: क्या अनुपमा बचा पाएगी पंडित जी की जान? प्रॉपर्टी के लालच में बेटा करेगा ऐसा काम

Anupama Spoiler: क्या अनुपमा बचा पाएगी पंडित जी की जान? प्रॉपर्टी के लालच में बेटा करेगा ऐसा काम

5 months ago | 5 Views

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में आगे पंडित मनोहर शास्त्री से जुड़ा एक और राज खुलने वाला है। अनुपमा को जब पंडित जी के बेटे का सच पता चलेगा तो वह दंग रह जाएगी। दरअसल जब अनुपमा पंडित जी के घर पर काम करने गई होगी तभी डोर बेल बजेगी। अनुपमा जब दरवाजा खोलने पहुंचेगी तो गेट खोलते ही एक शख्स सीधे अंदर घुसा चला आएगा। अनुपमा इस शख्स से पूछेगी कि वह कौन है और अंदर कहां घुसा चला जा रहा है, लेकिन वह आदमी कुछ भी कहे बिना सीधे पंडित जी के सामने जा खड़ा होगा।

अचानक पंडित जी के घर पहुंचेगा उनका बेटा

अनुपमा कुछ भी समझ पाए उससे पहले यह शख्स अनुपमा से कहेगा कि "तुम नौकरानी हो ना? जाकर पानी लेकर आओ मेरे लिए ठंडा।" अनुपमा कुछ भी करे उससे पहले पंडित जी आकर इस शख्स को गले लगा लेंगे, और कहेंगे- मेरा बेटा। यह शख्स पंडित जी तो जोर का धक्का देगा और वह जमीन पर गिर पड़ेंगे। बिना अपने पिता की परवाह किए यह शख्स जहर उगलना जारी रखेगा और कहेगा, "करोड़ों की प्रॉपर्टी पर सांप बनकर बैठे हुए हैं। पैरों में घुंघरू बांधकर नचनिया बने घूम रहे हैं यहां।"

Anupama Spoiler Alert in Hindi Anu Starts Working in New Home Shocking  Incident Happens Anupama Spoiler: अनुपमा एक नए घर में पकड़ेगी काम, पहले ही  दिन होगा यह हैरतअंगेज इत्तेफाक, Tv Hindi

अनुपमा करेगी बेटे को रोकने की कोशिश पर..

अनुपमा पंडित जी के बेटे की बातें सुनकर सन्न रह जाएगी और उसे बहुत गुस्सा आएगा, लेकिन गुस्सा करने की बजाए वह पंडित जी के बेटे से शालीनता से बात करने की सोचेगी और कहेगी- यह आपके पिता जी का घर है, आप ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते इनके साथ। तब यह शख्स अनुपमा के ऊपर हावी होने लगेगा और कहेगा, "तुम होती कौन हो बाप-बेटे के बीच बोलने वाली?" पंडित जी का बेटा एक पल सोचकर तंजिया अंदाज में कहेगा- ओह! अब मैं समझा।

प्रॉपर्टी के लालच में कड़वी बातें कहेगा बेटा

पंडित जी का बेटा कहेगा, "तुमने जरूर यह सोचा होगा कि चिकनी-चुपड़ी बातें करके इस बुड्ढे को अपने वश में कर लें। ताकि इसके जाने के बाद सब कुछ अपने नाम लिखवा लें।" पंडित जी का बेटा जाते-जाते पंडित जी को एक और चेतावनी देगा और कहेगा, "जीते जी यह मकान मेरे नाम कर दो, वरना आपके मरने के बाद तो वैसे भी मेरा हो जाएगा। लेकिन तब मैं आपकी चिता को आग नहीं दूंगा। पंडित जी को सदमा लगेगा और वह निढाल होकर गिर पड़ेंगे। अनुपमा उन्हें ढेले पर रखकर अस्पताल लेकर जाएगी। लेकिन क्या पंडित जी की जान बच पाएगी? यह अगले एपिसोड में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: Anupama 21 June: तोषू-पाखी करेंगे शाह हाउस का बंटाधार! पंडित जी को हुआ अनुपमा के बारे में यह शक
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More