Anupama Spoiler: राही को यूं मिलेगी किए की सजा, अनुपमा को जमकर लताड़ेगी जस्सी

Anupama Spoiler: राही को यूं मिलेगी किए की सजा, अनुपमा को जमकर लताड़ेगी जस्सी

4 months ago | 5 Views

Anupama New Promo Video: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी आगे और भी पेचीदा होने वाली है। अनुपमा अपनी टीम और बापूजी के समझाने पर डांस कॉम्पटिशन में परफॉर्म तो करेगी लेकिन अपनी बेटी की वजह से हार जाएगी। राही और उसके हाव भावों के देखकर अनुपमा स्टेप भूल जाएगी और बाकी टीम के अच्छा फरफॉर्म करने के बावजूद उसकी टीम 'डांस रानीज' बाहर हो जाएगी। बावजूद इसके कि अनुपमा अपनी बेटी की वजह से हारी होगी, राही आकर सबके सामने अपना गुणगान करेगी।

दुनिया भर में बुरी बनेगी राही

राही अपनी मां को नीचा दिखाएगी कि कैसे उसने अपनी मां को हरा दिया और उसे इस बात का बहुत गुरूर है। गॉसिप गलियारों की मानें तो इस हरकत की वजह से राही की दुनिया भर में थू-थू होगी। क्योंकि यह सब कुछ टीवी पर जा रहा होगा और दुनिया भर से लोग राही को पसंद करने की बजाए उससे नफरत करने लगेंगे। उसे अनजाने में मां का दिल दुखाने की सजा मिल जाएगी। वो राही को एक ऐसी लड़की के तौर पर देखेंगे जो अपनी मां से नफरत करती है और उसके लिए बुरी सोच रखती है। राही इस बात का ठीकरा भी अपनी मां के सिर पर ही फोड़ देगी।

Anupama Spoiler Alert in Hindi Kinjal Got Caught Only Anu Can Save Her Anupama  Spoiler: जेल जाएगी अनुपमा की बहू किंजल? गौतम ने रचा शाह परिवार के लिए  चक्रव्यूह, Tv Hindi News -

फिर मां को लानत देगी बेटी

राही कहेगी कि उसकी मां ने जान बूझकर दुनिया के सामने उसे बुरा बना दिया। अनुपमा सीरियल में लंबे वक्त तक जहां अनु को एक मजबूत और हिम्मती महिला के तौर पर दिखाया गया था, वहीं अब काफी वक्त से उसे एक अबला नारी के तौर पर ही दिखाया जा रहा है जो अपनी बेटी और बाकी बच्चों की वजह से दर-दर की ठोकरें खाती फिर रही है। उधर जस्सी भी अनुपमा से बहुत नाराज हो जाएगी और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाएगी। अपनी नौकरी और लंदन ट्रिप को दाव पर लगाकर इस कॉम्पटिशन में आई जस्सी को बहुत गुस्सा आएगा कि अनुपमा की वजह से उसकी टीम यह कॉम्पटिशन हार गई।

रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में हमें आगे और कितने वक्त तक अनुपमा और राही का क्लैश देखने को मिलेगा। यह तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: झूठ से पर्दा उठाएगी मायरा, अभिरा के सामने दादी-सा भी उगलेंगी सच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More