Anupama Spoiler: अनुपमा की बेटियों में छिड़ी कैट फाइट, माही को मुंह पर जवाब देकर जाएगी राही
5 months ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी सास और माही को किचन में बातें करते सुन लेगी। दरअसल ख्याति किचन में काम कर रही होगी जब माही आकर उसकी मदद करने का ढोंग करेगी। ख्याति उससे कहेगी कि तुम ऑफिस में ही इतना काम करती हो, थक जाओगी। आखिर कितना काम करोगी? तो इस पर माही इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहेगी कि तो ऑफिस छोड़ दूंगी, सिर्फ आपकी मदद किया करूंगी। ऑफिस प्रेम संभाल लेगा। मैं घर संभाल लिया करूंगी।
सास को चंगुल में लपेटेगी माही
ख्याति तब कहेगी कि सब तुम ही करोगी तो राही क्या करेगी? इस पर माही आग में घी डालते हुए कहेगी कि उन्हें अपने सपने पूरे करने से फुर्सत होगी तब तो। माही कहेगी कि मुझे वैसे भी घर के काम करना अच्छा लगता है। जब मैं शाह हाउस में थी तो वहां पर भी मैं ही सारे काम किया करती थी। राही तो सिर्फ आराम फरमाती थीं। माही कहेगी कि उस घर में मुझे कभी मां का प्यार मिला ही नहीं। मैंने हमेशा खुद को अकेला महसूस किया है। इसी तरह की दर्जनों बातें करके वो ख्याति को अपनी तरफ कर लेगी।
माही को करारा जवाब देगी राही
तब ख्याति कहेगी कि तुम देखना अब तुम्हें यहां पर तुम्हारी मां का प्यार मैं दूंगी। राही जो वहीं पास में खड़ी सारी बातें सुन रही होगी। वो कहेगी कि इज्जत और शर्म सब बेच खाई हैं। राही कहेगी कि तुम्हारे पिता ने तुम्हें नहीं अपनाया और मां भी छोड़कर चली गई। तब उस घर ने तुम्हें वो सब दिया जो तुम चाहती थीं। तुम्हें इतना प्यार किया और आज भी करते हैं। तुम उन पर ही ऐसे घटिया आरोप लगा रही हो। राही जब माही को खरी-खोटी सुना रही होगी तो ख्याति उसका सपोर्ट करेगी।
क्या राही को मिलेगी फिर वही इज्जत?
ख्याति कभी राही को घेरेगी तो कभी उसकी मां के बारे में खरी खोटी कहेगी। माही भी उसका पूरा साथ देगी। लेकिन क्या राही कभी दोबारा अपनी सास की नजरों में वो इज्जत और प्यार कमा पाएगी जो उसे पहले मिला करता था? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: सीरियल अनुपमा में अनुज की वापसी पर राइटर ने दिया रिएक्शन, ऑडियंस से इसलिए मांगी माफी




