Anupama Spoiler: सुनसान सड़कों पर भटकेगी अनुपमा, अकेली पाकर लफंगे उठाएंगे फायदा

Anupama Spoiler: सुनसान सड़कों पर भटकेगी अनुपमा, अकेली पाकर लफंगे उठाएंगे फायदा

6 months ago | 5 Views

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा की जिंदगी आगे और भी मुश्किल होने वाली है। मेकर्स ने फिर एक बार अनुपमा के अबला-नारी वाली स्थिति में लाकर छोड़ दिया है जहां से वो फिर एक बार दमदार अंदाज में वापसी करेगी। लेकिन हमेशा की तरह अनुपमा को फिर एक बार उन्हीं सब लोगों ने अकेला छोड़ दिया है, जिनका वो हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ देती रही है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा को दोनों परिवारों से तिरस्कार सहना होगा।

तोषू से लीला तक सब निकालेंगे गुस्सा

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ख्याति, जिसका अनुपमा ने हर मुश्किल में साथ दिया है, कोठारी परिवार के लोगों से वही ख्याति करेगी कि आज के बाद उस औरत का इस घर में कोई नाम नहीं लेगा। गुस्से में भी नहीं। राही और प्रेम समेत बाकी लोग ख्याति को देखते रह जाएंगे। इधर कोठारी फैमिली और उधर कृष्ण कुंज में भी हाल कुछ ऐसा ही होगा। तोषू, लीला और बापूजी भी अनुपमा को खरी खोटी सुनाएंगे। लीला कहेगी कि इस औरत से सब बर्बाद कर दिया। तोषू भी गुस्सा निकालेगा।

Anupama Today Episode: आधी रात तोषू चलेगा गंदी चाल, गुलाटी से दुश्मनी लेकर  बुरी फंसी अनुपमा... | Anupama Today Episode: Toshu will play a dirty trick  at midnight, Anupama gets trapped due

घर छोड़कर चली जाएगी अनुपमा

वह अपनी मां से कहेगा कि जब आप हमारे साथ नहीं थीं तो हम जैसे भी थे लेकिन खुश थे। अनुपमा फर्श पर बैठी गिड़गिड़ाती रह जाएगी, लेकिन एक-एक करके हर कोई उसका साथ छोड़ देगा। लीला उसके पास बैठे सभी लोगों को वहां से जाने को कहेगी। बापूजी भी अनुपमा का साथ नहीं देंगे और कहेंगे कि मैंने हमेशा तेरा साथ दिया बेटा, लेकिन इस बार तू गलत है। अनुपमा फर्श पर बैठी बिलखती रहेगी, लेकिन जब देखेगी कि कोई उसके साथ नहीं है तो उस चौखट को छोड़कर चली जाने का फैसला करेगी।

अनुपमा का फायदा उठाएंगे लफंगे

वह आर्यन का नाम लेती हुई सुनसान रास्तों पर रात में अकेली चली जा रही होगी। उसकी ऐसी हालत देखकर कुछ गुंडे उसका फायदा उठाने का सोचेंगे और उससे कहेंगे कि आर्यन को कहां खोजने जा रही हो। अनुपमा कहेगी कि उसकी वजह से आर्यन की जान चली गई तो ये लफंगे कहेंगे कि आर्यन तो जिंदा है। अनुपमा फौरन उसे उससे मिलवाने को कहेगी, तब ये गुंडे कहेंगे कि हम तुम्हें आर्यन के पास ले चलेंगे, लेकिन पहले नाचकर दिखाओ। अनुपमा सड़क पर बेसुध हालत में इन लड़कों के लिए डांस करेगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुडे रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: जिंदगी और मौत से लड़ रही झनक, कनिका पर भड़केगा पराशर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More