Anupama 9 June: ख्याति और मीता के बीच छिडे़गी जंग, मौके का फायदा उठाएगी छोटी बहू माही

Anupama 9 June: ख्याति और मीता के बीच छिडे़गी जंग, मौके का फायदा उठाएगी छोटी बहू माही

5 months ago | 5 Views

Anupama 9 June 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में सोमवार को ख्याति जमकर तमाशा करेगी और फिर एक बार राही की तरक्की में रोड़ा बनने की कोशिश करेगी। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की दोनों रूम मेट उसे हिम्मत देंगी। अनुपमा को राही के अपने पास होने का वहम होगा लेकिन कुछ ही देर में खुली आंखों से देखा जा रहा उसका यह सपना टूट जाएगा। अनुपमा सभी के लिए कुकर में बिस्किट से केक बनाएगी और सभी को खिलाएगी। उधर कोठारी मेंशन में परिवार के सदस्य राही के जन्मदिन को खास बना देंगे। प्रेम, अनिल, बादशाह, मीता, राजा, परी और बेमन माही भी इस जश्न का हिस्सा बनेगी।

जन्मदिन पर जमकर बेइज्जत होगी बड़ी बहू राही

लेकिन यह सब कुछ पल के लिए ही रहेगा। ख्याति वहां आ जाएगी और सारी डेकोरेशन और सेलिब्रेशन को बर्बाद कर देगी। ख्याति अपनी बड़ी बहू राही पर बेशर्म और ढीठ होने का आरोप लगाएगी। वह कहेगी कि किसी घर में मौत होती है तो एक साल तक हर त्यौहार खोटा रहता है, लेकिन यहां तो मेरे बेटे की मौत का जश्न मनाया जा रहा है। ख्याति जमकर अपनी बहू को खरी-खोटी सुनाएगी लेकिन सही वक्त पर पराग वहां पहुंच जाएगा और ख्याति को रोकेगा। वह ख्याति को समझाएगा कि अनुपमा की गलती की सजा वो राही को क्यों दे रही है। लेकिन ख्याति किसी की एक नहीं सुनेगी और जहर उगलना जारी रखेगी।

Anupama New Promo 18th May 2024 - YouTube

ख्याति के दिल में जहर भरने का काम करेगी माही

माही जब देखेगी कि कोई ख्याति का साथ नहीं दे रहा है, तो वह मौके का फायदा उठाएगी और जाकर ख्याति की बातों में सहमति जताएगी। माही कहेगी कि सारी गलती राही की है। प्रेम बर्थडे सेलिब्रेट करना नहीं चाहते थे, वह तो ऑफिस से थके हारे लौटे थे, लेकिन आप तो जानती हैं कि राही किसी बात की जिद पकड़ लेती हैं तो किसी की सुनती ही नहीं हैं। अगली सुबह आरती के बाद पराग कोठारी अपनी बहू को मुंबई जाकर उनके एक जानकार से डांस सीखने और अपने पैशन को फॉलो करने की बात कहेगा। ख्याति फौरन दखल देगी और घर के कामों में फोकस करने को कहेगी, लेकिन प्रेम कहेगा कि घर का काम करने के लिए स्टाफ की पूरी फौज है।

मीता और ख्याति के बीच खिंची नफरत की दीवार

प्रेम कहेगा कि उसे राही के मुंबई जाने में कोई ऐतराज नहीं है। पराग कहेगा कि प्रेम को भी उसके साथ जाना चाहिए। ख्याति और माही की एक नहीं चलेगी और राही और प्रेम का मुंबई जाना तय हो जाएगा। राही की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और प्रेम को भी अच्छा लगेगा कि फाइनली उसकी पत्नी को अपने मन की चीजें करने का मौका मिल रहा है। सोमवार के ही एपिसोड में ख्याति और मीता के बीच बिजनेस और घर पर अपने अधिकार को लेकर जबरदस्त तू-तू मैं-मैं होगी, हालांकि अनिल और पराग बीच में दखल देकर मामला शांत करवा देंगे। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Jhanak: झनक और ऋषि की शुरू होगी कहानी, 20 साल बाद क्या रुख लेगा सीरियल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More