Anupama 7 June: अनुपमा को गलत ढंग से छुएगा मालिक, प्रार्थना देगा गौतम को करारा जवाब

Anupama 7 June: अनुपमा को गलत ढंग से छुएगा मालिक, प्रार्थना देगा गौतम को करारा जवाब

6 months ago | 5 Views

Anupama 7 June 2025 Written Update: अनुपमा जब एक घर में खाना पका रही होगी तब घर का मालिक उसके साथ बदतमीजी करेगा। वह उसे गलत ढंग से छूने की कोशिश करेगा और गलत व्यवहार करेगा। अनुपमा जब इस बात का विरोध करेगी तो घर की मालकिन दौड़ी हुई आएगी। लेकिन तब यह शख्स बड़ी चालाकी से अनुपमा पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा देगा। औरत भड़क जाएगी और वह अनुपमा का वीडियो बनाकर वायरल कर देने की धमकी देगी। वह अनुपमा को चरित्रहीन कहेगी और बोलेगी कि उसे कहीं पर काम नहीं मिलेगा।

बिना मेहनताना लिए भाग जाएगी अनुपमा

अनुपमा विरोध करेगी और वहां से भाग निकलेगी। वह पैसे मांगेगी तो इस घर का मालिक और मालकिन उसे पैसे देने से इनकार कर देंगे। अनुपमा बिना पैसे लिए ही वहां से भाग जाएगी और किसी तरह स्टेशन पहुंचेगी। वह ट्रेन में एक कोने में बैठी सुबुकती रहेगी और जब किसी तरह घर पहुंचेगी तो अपनी आपबीती रूम में साथ रहने वाली दोनों लड़कियों को बताएगी। ये लड़कियां अनुपमा को हिम्मत से लड़ने और गलत का विरोध करने के बारे में भाषण देंगी। उधर शाह निवास में अलग ही चीजें चल रही होंगी।

Anupamaa Written Update 5 September 2024 | Anupama Upcoming Twist | Anupama  New Promo | Anupama Major Twist | Anupama Latest update In Hindi Newstrack  | Anupamaa Written Update: अनुपमा सीरियल में

अब प्रार्थना पर नहीं चलती गौतम का जोर

प्रार्थना और अंश जब ऑफिस के लिए निकल रहे होंगे तब जाने से पहले प्रार्थना लीला को घर का किराया देगी। किंजल उसे राय देगी कि उसे अपना अलग सेपरेट घर लेकर रहना चाहिए। प्रार्थना उसकी हां में हां मिला देगी, लेकिन जब प्रार्थना और प्रेम ऑफिस पहुंचेंगे तो गाड़ी से उतरते ही सामने गौतम को खड़ा पाएंगे। गौतम हमेशा की तरह प्रार्थना को बुरा भला करेगा और उसे डराने-धमकाने की कोशिश करेगा। लेकिन वह इस बार उसकी किसी भी धमकी से डरेगी नहीं बल्कि उसकी आंख में आंख डालकर जवाब देगी।

राही और अनुपमा की फिर मिलेंगी राहें

गौतम के हाथ में ज्यादा कुछ नहीं होगा तो वह अनुपमा और प्रार्थना को बुरा भला कहता रहेगा। परी अपनी मां से मिलने शाह हाउस आएगी और उसे बताएगी कि दोनों को फॉरेन ट्रिप में कितना मजा आया। किंजल बहुत खुश होगी और उन्हें दुलार करेगी। वह कहेगी कि दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं। कोठारी मेंशन में राही को पराग वापस अपना म्यूजिक का पैशन फॉलो करने की हिम्मत देगा और वह कनफ्यूज होगी। उधर अनुपमा राही के जन्मदिन पर उसे याद करेगी और उसकी याद में ढेर सारी चीजें बनाएगी।

ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का जेठालाल नहीं बनना', ऐसा क्यों बोले भाभी जी घर पर हैं के ‘सक्सेना’

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More