Anupama 30 July: अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएंगे घरवाले, गौतम का जमकर भूत उतारेंगे प्रेम और अंश

Anupama 30 July: अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएंगे घरवाले, गौतम का जमकर भूत उतारेंगे प्रेम और अंश

4 months ago | 5 Views

Anupama 30 July 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में बुधवार को आप देखेंगे कि अंश और प्रार्थना साथ में कोठारी मेंशन पहुंच जाएंगे। अंश कोठारी परिवार के सामने ही गौतम को जोरदार थप्पड़ जड़ देगा और उसकी करतूतों के बारे में बताएगा। लेकिन जब गौतम पलटवार करने वाला होगा तब मोटी बा उसे रोक देगी। वह खिसियाया सा रह जाएगा और गुस्से में कुछ भी अनाप-शनाप बोलता चला जाएगा। बातों ही बातों में वह यह भी कह जाएगा कि प्रार्थना के पेट में उसका बच्चा है जिसे अब अंश अपना नाम दे रहा है। राही फौरन इस बात को पॉइंट आउट करेगी और कहेगी- तो तुम मानते हो कि यह बच्चा तुम्हारा है?

गौतम का जमकर भूत उतारेगा प्रेम

गौतम के पास कोई जवाब नहीं होगा। तब अंश कहेगा कि गुस्से में ही सही लेकिन सच बाहर आ ही गया। प्रार्थना और अंश जाने से पहले अपने रिश्ते और आगे की प्लानिंग के बारे में बताएंगे, लेकिन वसुंधरा कोठारी इस पर भी अपने जमाई जी का ही साथ देती नजर आएगी। प्रार्थना और अंश कहेंगे कि आपको बताना हमारी जिम्मेदारी थी, आगे आपका जो भी फैसला हो। अंश-प्रार्थना के जाते ही गौतम घर के सामान पर अपना गुस्सा निकालने लगेगा और तब प्रेम उसे कंट्रोल करेगा और उसकी बहन से दूर रहने की चेतावनी देगा।

Anupama 2 July, 2025: कोठारी मेंशन में फूटा नया बम, किंजल ने गौतम के चेहरे  से उतारा नकाब - News18 हिंदी

अनुपमा को घर वापस लाएगा अंश

वसुंधरा बीच में आने की कोशिश करेगी लेकिन प्रेम साफ कर देगा कि इज्जत के लायक तो यह आदमी पहले भी नहीं था, अब तो इस घर का जमाई भी नहीं रहा। उधर अनुपमा की बस को संकरी गलियों और मोहल्लों से होकर गुजरना होगा क्योंकि मुख्य सड़क पर काम चल रहा होगा। इत्तेफाक ऐसा बनेगा कि यह बस अनुपमा के घर के सामने ही आकर जाम में अटक जाएगी। वहीं से गुजर रहे प्रार्थना और अंश को अनु देख लेगी। वह पर्दे की आड़ में छिपकर अंश को देखती रहेगी और उधर अंश के भी अनुपमा के पास होने का अहसास होगा। एक इमोशनल सीक्वेंस आएगा और फाइनली अंश अनुपमा को बस में ढूंढ ही लेगा।

अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएंगे घरवाले

अंश अनुपमा से घर चलने की जिद करेगा, लेकिन अनुपमा मना करती रहेगी। बहुत देर तक झिकझिक चलेगी लेकिन फिर अंश अनुपमा को अपनी कसम दे देगा कि उसे घर चलना ही होगा। अंश अपनी अनु मां का हाथ पकड़कर उन्हें खींचते हुए घर की चौखट तक ले आएगा, लेकिन अनुपमा वो चौखट नहीं लांघेगी। अंश परिवार के सभी लोगों को बुलाएगा और फिर सभी अनुपमा को अलग-अलग तर्क देते हुए घर आ जाने की मिन्नतें करेंगे, लेकिन पाखी और लीला वहीं खड़ी रहेंगी। बापूजी अपनी आखिरी इच्छा का, प्रार्थना अपने बच्चे का और तोषू अपनी खुशियों का हवाला देगा, लेकिन अनुपमा टस से मस नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: जेठालाल और बबीता जी की कैमिस्ट्री पर दिलीप जोशी बोले- वल्गैरिटी की लाइन क्रॉस ना हो

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More