Anupama 29 June: अनुपमा के पांव तले खिसकेगी जमीन, हैवान निकलेगा भारती का बॉयफ्रेंड
5 months ago | 5 Views
Anupama 29 June 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी अनुपमा को तोषू की चालबाजी के बारे में बताएंगे कि कैसे वह फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर सारे पैसे हड़पना चाहता है। अनुपमा कहेगी कि इन पैसों पर राही का हक है इसलिए अगर उसका नॉमिनी में नाम है तो सारे पैसे उसे ही दिलवा दीजिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए। अनुपमा सोचेगी कि बच्चा एक दिन को भी गायब हो जाए तो मां परेशान हो जाती है, और मेरा बेटा अपनी जिंदा मां को तलाशने की बजाए उसे मरा साबित करके पैसे हड़पना चाहता है। शाबाश तोषू।
अनुपमा की वजह से फिर लौटेगी मुस्कान
अनुपमा इसके बाद पंडित जी से मिलने जाएगी और वहां पर उन्हें डांट डपटकर समझाएगी। पंडित जी का मूड थोड़ा ठीक होगा तभी वहां पर उनकी शिष्याएं आ जाएंगी जिन्हें अनुपमा एक प्लान समझाएगी कि कैसे खुद ही जान बूझकर गलती करनी है जिससे पंडित जी तुम लोगों को डांस सिखाने पर मजबूर हो जाएं। सब कुछ प्लान की मुताबिक ही होगा और पंडित जी के साथ-साथ उनकी शिष्यों के चेहरों पर भी मुस्कान आ जाएगी। उधर भारती अपने बॉयफ्रेंड को अनुपमा और जसप्रीत से मिलवाने के लिए लाएगी।

भारती के बॉयफ्रेंड से मिलेगी अनुपमा
अनुपमा, भारती, उसका बॉयफ्रेंड और जसप्रीत साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताएंगे। अनुपमा भारती के बॉयफ्रेंड को बताएगी कि कैसे उसका अतीत तकलीफों से भरा रहा है इसलिए उसकी जिंदगी में खुशियां लाने की जिम्मेदारी अब सुमित की है। वह वादा करेगा कि वो हमेशा भारती को खुश रखेगा। जाते वक्त अनुपमा दोनों को ध्यान से जाने को कहेगी क्योंकि बरसात का मौसम है और बाइक चलाना सुरक्षित नहीं। कुछ ही देर बाद पता चलेगा कि भारती और उसके बॉयफ्रेंड का एक्सीडेंट हो गया है।
अनुपमा के पांव तले खिसकेगी जमीन
हॉस्पिटल पहुंचने पर अनुपमा और जसप्रीत को एक हैरानी की बात पता चलेगी कि भारती जितनी बुरी तरह जख्मी हुई उसकी तुलना में उसके बॉयफ्रेंड को खास चोट नहीं लगी। लेकिन वह अपनी ड्रेसिंग करवाकर चले गए। अनुपमा और जसप्रीत के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। जिस पर भारती को इतना भरोसा था उस इंसान ने ही उसके साथ ऐसा किया। उधर कोठारी मेंशन में प्रार्थना अपने पिता पराग के बुलाने पर आएगी। गौतम खुश होगा कि शायद वह माफी मांगने आई है, लेकिन सच सुनकर उसके पांव तले जमीन खिसक जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: जीत ने शाश्वत से बोला झूठ, ईशानी पर भड़के घरवालेGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




