Anupama 28 May 2025: अनुपमा का साथ देगी बहू किंजल, जान से मारने की धमकी देगा गौतम
6 months ago | 5 Views
Anupama 28 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड प्रार्थना के नाम रहने वाला है। शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें किंजल अनुपमा से कहेगी कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में किसी के पास ऐसा दोस्त होना जो दुख-सुख में उसका साथी बन सके, यह बहुत बड़ी बात है। किंजल कहेगी कि आप सभी के लिए इतना कुछ करती हैं, लेकिन कभी कोई आपसे यह नहीं पूछता कि आप कैसी हैं। ऐसे में अगर किसी के पास राघव जी जैसा दोस्त है तो मैं समझती हूं कि इसमें कुछ गलत नहीं है। किंजल अनुपमा का फुल सपोर्ट करेगी।
किंजल देगी अनुपमा का साथ
वह कहेगी कि जो हम लोग नहीं कर सके वो आपने कर दिखाया मम्मी। मैं राघव के साथ दोस्ती के मामले में आपके साथ हूं। दोनों बातें कर रहे होंगे तभी अनुपमा के पास वकील का फोन आएगा और वह कहेगी कि प्रार्थना उसका फोन नहीं उठा रही है, कहीं उसने फैसला बदल तो नहीं दिया है। अनुपमा कहेगी कि मैं उससे बात करूंगी। वह अगले दिन प्रार्थना को लेकर वकील के ऑफिस जाएगी और वहां पर उसे समझाएगी कि तलाक लेने का फैसला तुम्हारा अपना है। मैं अपने हिसाब से कहूं तो गौतम जैसा राक्षस जिंदगी में कभी नहीं बदल सकता, लेकिन फिर भी अगर तुमने तलाक लेने का फैसला बदल दिया है तो यह तुम्हारी जिंदगी है।

प्रार्थना ने बदला तलाक का फैसला?
प्रार्थना तब बताएगी कि उसने फैसला बदला नहीं है बस टाल दिया है। क्योंकि मोटी बा ने कहा है कि शादी तक मैं यह तलाक वाला मामला टाल दूं। अनुपमा तब उसे समझाएगी कि जिंदगी भर घर में कुछ ना कुछ अच्छा और खुशी वाला मौका आता रहेगा। ऐसे में तुम जिंदगी भर यह मामला टाल नहीं सकतीं। और तुम्हें क्या लगता है कि आर्यन की शादी के बाद मोटी बा तुम्हारे साथ खड़ी हो जाएंगी। तब प्रार्थना अपना असली डर बताएगी कि कैसे गौतम ने वो कागज जला दिए जिन पर वह उससे साइन लेने गई थी। वह कहेगी कि गौतम मुझे कभी तलाक नहीं देगा। तब अनुपमा और वकील उसे समझाएंगी कि उसे गौतम के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने होंगे।
गौतम देगा जान से मारने की धमकी
अनुपमा जब वकील के दफ्तर से निकलेगी तो वहां उन्हें गौतम मिल जाएगा। अनुपमा इशारे से प्रार्थना से कहेगी कि वह उसका बदतमीजी करते हुए वीडियो बना ले। वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाएगा जिसमें गौतम अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा होगा। लेकिन घर जाकर गौतम अलग ही रूप दिखाएगा और अपनी पत्नी से पीड़ित होने का ढोंग करेगा। यहां राही और प्रेम प्रार्थना की मदद करेंगे। हमेशा की तरह वसुंधरा सारा आरोप अनुपमा पर मढ़ देगी और अपने दामाद का सपोर्ट करना जारी रखेगी। सीरियल में आगे औ क्या-क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: दादी-सा के सामने हाथ जोड़ेंगे फूफा-सा, पुलिस को मिली पूकी की जानकारी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल




