Anupama 26 July: माही ने बनाया अनुपमा को हराने का प्लान, उधर राही की सगी हो जाएंगी ख्याति-वसुंधरा

Anupama 26 July: माही ने बनाया अनुपमा को हराने का प्लान, उधर राही की सगी हो जाएंगी ख्याति-वसुंधरा

4 months ago | 5 Views

Anupama 26 July 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड डांस कॉम्पटिशन वाली 'जंग' को कुछ कदम और आगे लेकर जाएगा। ख्याति और वसुंधरा कोठारी, जो कि शुरू से ही राही के डांस के खिलाफ रही हैं, वो अब अपनी बहू को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं। क्योंकि अब लड़ाई अनुपमा के खिलाफ हो चुकी है। मोटी बा और ख्याति लगातार राही को उसकी मां के खिलाफ भड़का रही हैं और अलग-अलग तरह के लालच देकर उसे किसी भी सूरत में डांस कॉम्पटिशन जीतने की बात कह रही हैं।

राही की सगी हो गईं ख्याति और वसुंधरा

सीरियल में शनिवार को आप देखेंगे कि वसुंधरा कोठारी मीडिया को बुलाकर राही के इंटरव्यू करवाएगी ताकि उसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले और वोटों के आधार पर वो जीत जाए। मीडिया के सामने राही अपनी मां की खूब बुराई करेगी, लेकिन उधर अनुपमा बहुत सधा हुआ जवाब देगी। दिन भर की प्रैक्टिस के बाद जब भारती और अनुपमा एक साथ बैठे होंगे तो भारती मीडिया में चल रही चीजों का जिक्र करेगी। अनुपमा कहेगी कि उसकी बेटी बचपन से ही बहुत ज्यादा गु्स्सैल और जिद्दी है, वह कहेगी कि उसने इस कॉम्पटिशन को जंग बना दिया है।

राही के कान भरेगी ख्याति | Anupama Spoiler: अनुपमा को हराने के लिए अपने इस  दुश्मन को गले लगाएगी राही, शुरू होगा धोखेबाजी का खूनी खेल Photogallery at  BollywoodLife.com

माही ने बनाया अनुपमा को हराने का प्लान

उधर कोठारी मेंशन में कुछ ऐसा होगा जिससे कहानी में तड़का लग जाएगा। माही जाकर ख्याति से बात करेगी और उससे कहेगी कि सेमी फाइनल में तो राही ने अपनी मां को इमोशनल करके जीत हासिल कर ली थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अनु मां अपना बेस्ट देंगी और राही उनके सामने नहीं टिक पाएगी। माही अपनी सास को एक गजब का आइडिया देगी। वह बताएगी कि माही डांस में राही से बेहतर है और अगर वो यह टीम जॉइन कर ले तो माही, राही और पाखी को एक साथ स्टेज पर देखकर अनुपमा हिल जाएगी। तीनों बेटियों को साथ खड़ी देखकर अनुपमा का कॉन्फिडेंस हिल जाएगा।

अनुपमा के खिलाफ रची जा रहीं हैं साजिशें

ख्याति को भी यह चाल पसंद आएगी और वह किसी और डांसर की जगह माही को भेजने पर काम शुरू कर देगी। उधर माही मन ही मन सोच रही होगी कि वो अनुपमा से बदला लेगी, लेकिन अगर वो हार भी गई तो भी फायदा उसी का होगा। क्योंकि तब राही और प्रेम के बीच झगड़े होने लगेंगे और इसका फायदा उठाकर वह प्रेम के करीब चली जाएगी। उधर अनुपमा को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उससे कॉम्पटिशन जीतने के लिए क्या-क्या साजिशें रची जा रही हैं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के असित मोदी ने इसे कहा दयाबेन, एक्साइटेड हुए फैंस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More