Anupama 23 July: अनुपमा को घर से निकाल बाहर करेगी जस्सी, जाते-जाते राही के जख्मों पर छिड़केगी नमक
4 months ago | 5 Views
Anupama 23 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में 23 जुलाई 2025 को आप देखेंगे कि ऑर्गनाइजर्स बड़ी चालाकी से स्टेज पर यह ऐलान कर देंगे कि अनुपमा और राही मां-बेटी हैं और इस कॉम्पटिशन में एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। कोठारी परिवार वाले इस बात का ठीकरा भी अनुपमा के सिर फोड़ देंगे कि मना करने के बावजूद उसने ही सबको यह बताया होगा।
अनुपमा की वजह से हार जाएगी टीम
अनुपमा की टीम स्टेज पर परफॉर्म कर रही होगी जब अचानक राही उसके सामने आ खड़ी होगी और अनुपमा पुरानी बातें सोचने लग जाएगी। वह अपने स्टेप भूल जाएगी और वहीं की वहीं खड़ी रह जाएगी। परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ेगी और जसप्रीत अनुपमा को घसीटते हुए बाहर लाएगी। वह अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुनाएगी कि जिन लोगों ने उसका मुश्किल वक्त में साथ दिया, तब सहारा दिया जब उसका परिवार भी उसका सगा नहीं हुआ, अनुपमा ने उन्हीं लोगों को धोखा दिया और अपनी बेटी की वजह से जान बूझकर हार गई।

अनुपमा को जमकर लताड़ेगी जसप्रीत
जब सेमी फाइनलिस्ट को स्टेज पर बुलाया जाएगा तो जज अनुपमा की टीम को भी मंच पर बुलाएंगे। जज कहेंगे कि उन्हें लगने लगा था कि 'डांस रानीज' फिनाले तक पहुंचेंगी, लेकिन उन्होंने सबका विश्वास तोड़ दिया। जसप्रीत जब अनुपमा को लताड़ रही होगी कि कैसे उसने अपनी बेटी की वजह से हार को चुना और कैसे कोठारी परिवार वाले अपनी जगह पर सही हैं, तब ऑर्गनाइजर्स यह सब रिकॉर्ड कर लेंगे और सोचने लगेंगे कि इस मां-बेटी की लड़ाई में बहुत मसाला है, इसे फिनाले तक लेकर जाना चाहिए। किसी तरह अनुपमा की टीम को फिनाले तक लाना होगा।
फिर दर-दर की ठोकरें खाएगी अनुपमा?
जस्सी जाते-जाते राही को भी सुना देगी और कहेगी कि यह मत सोचना कि तू हमसे जीत गई है, यह डांस और यह जीत तुझे अपनी मां से भीख में मिली है। राही का खून खौल उठेगा। घर पहुंचकर इधर कोठारी परिवार में प्रेम को जमकर डांट पडे़गी कि वह अनुपमा की साइड ले रहा है और उधर शाह निवास में अंश को इस बात का दुख होगा कि वह मुंबई नहीं गया। वह जिद करेगा कि जाकर अनुपमा से मिलना चाहता है, बापूजी उसे इजाजत भी दे देंगे। लेकिन जसप्रीत का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह उसे घर से निकाल देगी। अनुपमा फिर से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक से सवाल करेगी मून, खुद को कमरे में करेगी बंदGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




