Anupama 21st July: अनुपमा की राही से बात कराएंगे बापूजी, प्रेम को पड़ेगा ख्याति का थप्पड़

Anupama 21st July: अनुपमा की राही से बात कराएंगे बापूजी, प्रेम को पड़ेगा ख्याति का थप्पड़

4 months ago | 5 Views

Anupama Serial 21st July 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का 21 जुलाई 2025 (सोमवार) का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अनुपमा की बेटी राही को जब पता चलेगा कि उसकी मां भी इस कॉम्पटिशन का हिस्सा है और वह लगातार प्रेम के टच में थी तो वह अपने पति पर तमाम तरह के आरोप लगा देगी। वह कहेगी कि जब तुम्हें पता था कि मुझे उस औरत की शक्ल तक देखना पसंद नहीं है तो भी तुम उनके साथ टच में थे? राही कहेगी कि जो आदमी अपनी पत्नी का नहीं हुआ तो वो किसी और का क्या होगा। इस पर प्रेम कहेगा कि इस हिसाब से मैं भी यह बात तुम्हारे लिए कह सकता हूं कि जो लड़की अपनी मां की नहीं हुई वो किसी और की क्या होगी।

प्रेम को पड़ेगा पत्नी के सामने जोरदार थप्पड़

ख्याति और वसुंधरा कोठारी को मौका मिल जाएगा और वह फिर एक बार राही पर तंज कसना शुरू कर देंगी। प्रेम जब चीजें संभालने और गलतफहमियां दूर करने की कोशिश कर रहा होगा तो ख्याति उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। वह कहेगी कि तू उस औरत की तरफदारी कर रहा है जिसने मुझसे मेरे बेटे को दूर कर दिया। वह कहेगी कि आर्यन की जान अनुपमा की वजह से गई है। पराग और बाकी लोग भी प्रेम से नाराज हो जाएंगे। उधर अनुपमा भी असमंजस में होगी और बापूजी जाकर उसका सहारा बनेंगे। अनुपमा बताएगी कि कैसे उसे नहीं पता था कि राही इस कॉम्पटिशन में है, वरना वो कभी इस कॉम्पटिशन में हिस्सा नहीं लेगी।

ANUPAMA | 2 JULY 2025 TODAY FULL STORY EPISODE 1696 | RAHI LEARNS KHYATI  DIRTY TRUTH | UPCOMING - YouTube

अनुपमा की राही से बात कराएंगे बापूजी

बापूजी अनुपमा को समझाने की लाख कोशिश करेंगे लेकिन वो कॉम्पटिशन में परफॉर्म करने से इनकार कर देगी। भारती भी समझाएगी लेकिन अनुपमा अपनी बेटी की और ज्यादा नफरत नहीं जीतना चाहती होगी इसलिए मना कर देगी। तब बापूजी कहेंगे कि अनुपमा खुद चलकर अपनी बेटी से यह बात कहे कि उसने जान बूझकर इस कॉम्पटिशन में हिस्सा नहीं लिया है। लेकिन दूसरी तरफ जस्सी और बाकी सभी लोग डरे सहमे हुए होंगे। सिर्फ जस्सी यह बात जानती है कि जैसा माहौल है, इसमें अनुपमा के कॉम्पटिशन से बैकआउट करने की पूरी संभावना है। लेकिन क्या वाकई अनुपमा कॉम्पटिशन से बाहर हो जाएगी? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली का TMC नेता को करारा जवाब, अनुपमा फेम स्टार को कहा था फ्लॉप सीरियल एक्ट्रेस

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More