Anupama 20th July: अनुपमा को लगेगा जोर का झटका, कॉम्पटिशन में खुलेंगे एक के बाद एक कई राज
4 months ago | 5 Views
Anupama 20th July 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड आपको रोमांच से भर देगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के 20 जुलाई के एपिसोड में सस्पेंस और ड्रामा की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इधर अनुपमा और उधर राही को अपनी मां के आसपास होने का अहसास होगा। अनुपमा की टीम समझ जाएगी कि अगर उसे सच पता चला तो वह कॉम्पटिशन से बैकआउट कर सकती है, इसलिए जस्सी उससे यह वादा मांगेगी कि उन्होंने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है, इसलिए इस मौके पर आकर बैकआउट नहीं करना है।
कॉम्पटिशन में अनुपमा को लगेगा शॉक
कोठारी और शाह परिवार जब आमने-सामने होंगे तो दोनों के बीच तंजबाजी का दौर चलेगा। ख्याति, माही और वसुंधरा इस कॉम्पटिशन में आए तो होंगे, लेकिन राही को हौसला देने की बजाए उसे बुरा-भला कहते और उसकी हिम्मत तोड़ते दिखेंगे। प्रेम भी समझ जाएगा कि देर-सबेर अनुपमा और राही आमने-सामने होंगे, तो वह राही से वादा मांगेगा कि वह आज किसी भी सूरत में परफॉर्म करेगी और अपना बेस्ट देगी। राही कहेगी कि यह भी कोई कहने की बात है। जब राही स्टेज पर परफॉर्म करेगी तो अनुपमा को पहली बार पता चलेगा कि उसकी बेटी भी इस कॉम्पटिशन में है।

कॉम्पटिशन में बुरी फंस गई अनुपमा
अनुपमा जब छिपकर अपनी बेटी का डांस देख रही होगी तब प्रेम राही की परफॉर्मेंस का वीडियो बनाने के लिए दूसरी तरफ जाएगा। यहां प्रेम और अनुपमा आमने-सामने होंगे। अनुपमा प्रेम से पूछेगी कि आखिर जब उसे बता था कि राही भी इस कॉम्पटिशन में हिस्सा ले रही है तो उसने क्यों नहीं बताया। प्रेम बताएगा कि अगर वो ऐसा करता तो अनुपमा कॉम्पटिशन से बैकआउट कर जाती। तब अनुपमा बताएगी कि ऐसा करके प्रेम ने उसे बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। क्योंकि राही उससे बेहद नफरत करती है। अगर उसे पता चलेगा कि वह भी इस कॉम्पटिशन में है, तो कहीं वो बैकआउट ना कर जाए।
कोठारी-शाह परिवार को फिर मिला मौका
प्रेम जब कॉम्पटिशन को ऐसे ही चलने देने की बात कहेगा तो अनुपमा कहेगी कि वह परफॉर्म नहीं कर सकती क्योंकि राही की डांस एकेडमी का नाम 'अनुज कपाड़िया डांस एकेडमी' है। वह कहेगी कि वह अपने पति का नाम नीचा नहीं होने दे सकती। अनुपमा और प्रेम जब बातें कर रहे होंगे तभी राही परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें देख लेगी और लड़खड़ाकर गिर पड़ेगी। अनुपमा अपनी बेटी की तरफ दौड़ेगी और उसका नाम चिल्लाएगी। तभी शाह परिवार, कोठारी परिवार और बाकी हर किसी को यह पहली बार पता चलेगा कि अनुपमा भी इस कॉम्पटिशन में आई हुई है। सब उसे अजीब नजर से देखेंगे।
ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नजर आएगी मौनी रॉय और पुलकित सम्राट की जोड़ी?Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




