Anupama 2 June: अनुपमा को निकाल बाहर करेंगे दोनों परिवार, बापूजी तक नहीं देंगे अपनी बेटी का साथ

Anupama 2 June: अनुपमा को निकाल बाहर करेंगे दोनों परिवार, बापूजी तक नहीं देंगे अपनी बेटी का साथ

6 months ago | 5 Views

अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में 2 जून 2025 के एपिसोड की शुरुआत होगी माही की पहली रसोई के साथ। क्योंकि राही को याद है कि इस परिवार में उसकी खुद की पहली रसोई कैसी रही थी, इसलिए वो अपनी बहन की पूरी मदद करती नजर आएगी। लेकिन इस दौरान आर्यन कहीं नजर नहीं आएगा तो प्रेम उसे खोजता हुआ उसके कमरे तक जाएगा। यहां वह आर्यन को बिस्तर पर बेसुध हालत में पड़ा देखेगा और फौरन हॉल में आकर सबको यह खबर देगा।

ड्रग ओवरडोज से जाएगी आर्यन की जान

कोठारी परिवार में एकदम हड़कंप मच जाएगा। सभी लोग आर्यन के कमरे की तरफ दौड़ेंगे। आर्यन को बिस्तर पर बेसुध पड़ा देख पराग उसकी नब्ज चेक करेगा तो उसकी पल्स नहीं मिलेगी। आर्यन की सांसें भी नहीं चल रही होंगी। फैमिली के लोग आर्यन को लेकर हॉस्पिटल की तरफ दौड़ेंगे लेकिन इतनी भागदौड़ का कोई नतीजा नहीं निकलेगा। क्योंकि डॉक्टर आर्यन को मृत घोषित कर देंगे। वजह पूछने पर पता चलेगा कि ड्रग ओवरडोज की वजह से आर्यन को दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान चली गई।

Anupama Today Episode: अनुज की उड़ी खुशियों की नींद, अनुपमा के जिंदगी में  फिर आया ये नया तूफान... | Anupama Today Episode: Anuj lost his happy sleep,  this new storm came again

अनुपमा पर लगेगा आर्यन की मौत का आरोप

जब अनुपमा और राघव पहुंचेंगे तो वो पूरे परिवार को बुरी तरह टूटा और बिलखता पाएंगे। माही की हालत बहुत खराब होगी और वह रोते-रोते बेहोश हो जाएगी। वह सबको बताएगी कि कैसे आर्यन ने उससे वादा किया था कि वह कभी ड्रग्स नहीं लेगा। अनुपमा भी इस बात की पुष्टि करेगी, लेकिन यह सब उलटा पड़ जाएगा। क्योंकि हमेशा की तरह वसुंधरा कोठारी को मौका मिल जाएगा और वो कोठारी परिवार से उनके बेटे के बारे में इतनी बड़ी बात छिपाने का आरोप लगा देंगी, जिसे असल में परिवार को पता होना चाहिए था।

दोनों परिवार कर लेंगे अनुपमा से किनारा

मोटी बा, ख्याति, राही और प्रेम आर्यन की मौत का जिम्मेदार उन्हें ठहराएंगे और घर से निकाल देंगे। बेटी राही भी अपनी मां से सम्बंध खत्म कर लेगी। अनुपमा को शाह हाउस में भी तिरस्कार सहना होगा। क्योंकि वो बापूजी जिन्होंने हमेशा अनुपमा का साथ दिया है, वो भी अनुपमा को इस बात का कसूरवार ठहरा देंगे। शाह परिवार अनुपमा से पल्ला झाड़ लेगा और इस सबके बीच अनुपमा बुरी तरह टूट जाएगी। एपिसोड की आखिर में आप देखेंगे कि बुरी तरह टूटी और अकेली पड़ी अनुपमा अपनी बेटी माही के साथ होने के लिए बिलखती दिखेगी।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: जिंदगी और मौत से लड़ रही झनक, कनिका पर भड़केगा पराशर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More