Anupama 2 August: तोषू करेगा अनुपमा की वीडियोज का सौदा, पत्रकारों के बेच देगा ऐसी फुटेज

Anupama 2 August: तोषू करेगा अनुपमा की वीडियोज का सौदा, पत्रकारों के बेच देगा ऐसी फुटेज

4 months ago | 5 Views

Anupama 2 August 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी शनिवार को कुछ कदम और आगे बढ़ेगी, कॉम्पटिशन से निकलते वक्त राही अपनी मां को नजरअंदाज करेगी, जबकि प्रेम और परी जाकर अनुपमा के गले लग जाएंगी। अनुपमा भी तिरछी नजर से अपनी बेटी को देखे बगैर नहीं रह पाएगी। कॉम्पटिशन के बाद जस्सी अनुपमा से उसकी बदतमीज बेटी के बारे में सवाल करेगी तो अनुपमा करेगी कि राही उससे बहुत प्यार करती है, बस अभी नाराज है इसलिए ऐसा बर्ताव कर रही है।

पैसों के लिए तोषू करेगा पत्रकारों से सौदा

अनुपमा का बेटा तोषू शाह निवास पर पत्रकारों से डील कर लेगा कि वह पैसों के बदले में उन्हें डांस रानीज और राही की टीम से जुड़ी मसालेदार खबरें लाकर देगा। तोषू अनुपमा और उसकी टीम मेंबर्स की किचन में काम करने के दौरान की वीडियो बनाकर पत्रकारों को देगा और साथ ही साथ उनके बारे में अंदर की वो सारी खबरें देगा जिससे दोनों की पॉपुलैरिटी का ग्राफ आसमान छुए और पत्रकारों की भी बढ़िया कमाई हो सके। अनुपमा की टीम मेंबर्स पूरे परिवार को महराष्ट्रियन स्टाइल का खाना खिलाएंगी।

Anupama Spoiler Alert in Hindi Anu to Comeback in Shah House for this  Reason Anupama Spoiler: शाह निवास में वापसी करेगी अनुपमा, तोषू की वजह से  लीला बदलेगी फैसला, Tv Hindi News -

काम वालियों ने हाइजैक किया कृष्ण कुंज

इस दौरान लीला अपने आप को अपमानित महसूस करेगी क्योंकि हर कोई मुंबई की काम वालियों के खाने और कैसे उन्होंने पूरे घर को पॉजिटिविटी से भर दिया है इसकी तारीफें कर रहा होगा। अनुपमा तब माहौल को समझते हुए लीला की तारीफ करना शुरू कर देगी और लीला खुशी से फूली नहीं समाएगी। अनुपमा बताएगी कि कैसे आज भी बा के टक्कर का गुजराती खाना बना पाना मुश्किल है, सिचुएशन को समझते हुए बापूजी भी अनुपमा का पूरा साथ देंगे। लेकिन असली तमाशा तो सबके खाना खाने के बाद होगा।

प्रार्थना की इज्जत उतारने पर तुला गौतम

प्रार्थना के पास एक ऑडियो मैसेज आएगा जो गलती से सबके सामने प्ले हो जाएगा। पता चलेगा कि गौतम प्रार्थना के ऑफिस नहीं पहुंच पाने के चलते सबके सामने उसे बेइज्जत कर रहा है। गौतम ऑफिस में प्रार्थना के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहा होगा और घटिया बातें कर रहा होगा। अंश से रहा नहीं जाएगा और वह किंजल के मना करने के बावजूद अपनी और प्रार्थना की शादी का प्रस्ताव सबके सामने रख देगा। यह सुनते ही लीला आग बबूला भी होगी और भावुक भी, उसे लगेगा कि यह सच सभी को पता था लेकिन उससे छिपाया गया। वह नाराज हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या बात बनेगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More