Anupama 18 June: ईशानी के मायके में डेरा डालेगी पाखी, माही का प्लान चौपट करेगी मोटी बा
5 months ago | 5 Views
Anupama Today Episode Written Update: अनुपमा लोकल ट्रेन से लौट रही होगी जब वो एक सामान बेचने वाली बच्ची को रोता देखेगी। उस बच्ची से बात करने पर अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी मां बीमार है, जिसकी दवाई के लिए पैसा कमाने के लिए वो यह सामान बेचती है। लेकिन इस चक्कर में कई बार उसकी पढ़ाई नहीं हो पाती। अनुपमा इस बच्ची की मदद करने का फैसला करेगी और उससे सामान लेकर खुद ट्रेन में सामान बेचने निकल पड़ेगी। इसके कुछ ही देर बाद उसे एक दूसरे घर में काम करने का मौका मिल जाएगा और वह ईश्वर का शुक्रिया अदा करेगी। उधर कृष्ण कुंज में पाखी और किंजल के बीच जबरदस्त झगड़ा होगा।
पाखी बताएगी किंजल को अपना प्लान
किंजल जब पाखी का सामान देने ऊपर कमरे में गई होगी तो देखेगी कि पूरा कमरा फैला पड़ा है और हर तरफ गंदगी है। जब किंजल पाखी को समझाने की कोशिश करेगी तो वह उलटा उसी पर हावी हो जाएगी। बातों-बातों में पाखी यह भी कह देगी कि परी को वो लड़का मिला जिसे ईशानी ने रिजेक्ट कर दिया था। बात आगे बढ़ेगी तो पाखी किंजल को अपना प्लान बताएगी कि वह अपनी बेटी के ससुराल में ही रहने का प्लान कर रही है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। किंजल उससे बहस करने की बजाए वहां से चुप-चाप चली जाने का तय करेगी।

अंश सुनाएगा लीला को अपना फैसला
कृष्ण कुंज में अंश जब प्रार्थना की फिक्र कर रहा होगा तभी उसके नंबर पर हॉस्पिटल से कॉल आएगा। पता चलेगा कि वह अस्पताल में भर्ती है। अंश, बापूजी, लीला और किंजल भागते हुए हॉस्पिटल पहुंचेंगे। लीला ऐसी हालत में भी प्रार्थना को खरी-खोटी सुनाएगी और कहेगी कि अगर तुझे कुछ हो गया तो तेरे घरवाले हमारे ऊपर लानत मढ़ देंगे। ऐसे में हमें कागज पर लिखकर दे दे कि तू अपनी मर्जी से हमारा घर छोड़कर गई है। लेकिन अंश और परिवार के बाकी लोग लीला के खिलाफ हो जाएंगे और कहेंगे कि वह कृष्ण कुंज में ही रहेगी। लीला की एक नहीं चलेगी और उसे सबका फैसला मानना पड़ेगा।
माही का दिमाग दुरुस्त करेगी मोटी बा
अनुपमा जब नए घर में काम करने पहुंचेगी तो इसकी मालकिन उसके साथ बहुत अच्छे से बर्ताव करेगी। लेकिन काम करते वक्त उसे पता चलेगा कि जिन मेहमानों के लिए वो खाना बना रही है, वो कोई और नहीं प्रेम और अनिल भाई हैं। प्रेम जब खाना चखेगा तो उसे फौरन वहां कहीं अनुपमा के होने का अहसास होगा। उधर कोठारी मेंशन में माही जब वसुंधरा कोठारी को राही के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही होगी तो उसका दांव उलटा पड़ जाएगा। मोटी बा माही को जमकर लताड़ेंगी और कहेंगी कि आज से तुम घर का काम संभालोगी। वह कहेंगी कि हमारे और राही के बीच जो कुछ है वो हमारा अपना मामला है, तुम उसमें छौंका लगाने की कोशिश मत करो। और हम जानते हैं कि तुम ऑफिस सिर्फ अंश के हिस्से पर कब्जा पाने और प्रेम के आसपास रहने की कोशिश में जाती हो।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: मुसीबत में झनक, नूतन की बेटी पर लगेंगे घटिया आरोप
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल




