Anupama 17 June: पत्नी को किडनैप कर लेगा गौतम, जान जोखिम में डालकर बचेगी प्रार्थना
5 months ago | 5 Views
Anupama 17 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड अंश और प्रार्थना की कहानी के नाम रहेगा। प्रार्थना घर से निकल तो जाएगी, लेकिन उसके पास कोई ठिकाना नहीं होगा। वह एक दोस्त को फोन करेगी और कहेगी कि वह उसके यहां कुछ दिन के लिए ठहर जाएगी और फिर कोई घर मिलते ही वहां से चली जाएगी। बात बन भी जाएगी, लेकिन जब वह अकेली रास्ते से जा रही होगी तब नोटिस करेगी कि कोई उसका पीछा कर रहा है। अचानक एक आलीशान कार उसके पास रुकेगी और उसमें से गौतम उतरेगा। गौतम प्रार्थना के हाथ से उसका बैग छीनकर गाड़ी में फेंक देगा।
प्रार्थना को किडनैप करने की कोशिश करेगा गौतम
गौतम इसके बाद प्रार्थना को जबरन गाड़ी में बिठा लेगा। वह प्रार्थना को डराएगा धमकाएगा, लेकिन प्रार्थना गाड़ी का दरवाजा खोलकर चलती कार से कूद जाएगी। गौतम वापस उसे गाड़ी में बिठाने ही वाला होगा कि एक बाइक वाला प्रार्थना की तरफ बढ़ेगा। गौतम डर के मारे वहां से निकल भागेगा। उधर अनुपमा के साथ भी कई सारे इत्तेफाक देखने को मिलेंगे। पंडित मनोहर के साथ अनुपमा की काफी मजेदार बातचीत होगी और दोनों एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली हो जाएंगे। पंडित जी घर पर ही कुछ लड़कियों को डांस सिखाते होंगे।
पंडित जी करेंगे पराग कोठारी से मुलाकात
इस दौरान घुंघरुओं की आवाज से अनुपमा बहुत परेशान हो जाएगी। उसे पुरानी यादें सताने लगेंगी। अनुपमा जब अपना काम निपटा कर जा रही होगी तो पंडित मनोहर कहेंगे कि अनुपमा को कल काम पर नहीं आना है। पंडित जी बताएंगे कि वह एक दिन के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं, क्योंकि वहां पर वह एक डांस इंस्टीट्यूट में गेस्ट क्लासेज लेते हैं। पंडित जी जब अनुपमा से बात कर रहे होंगे उसी वक्त उनके नंबर पर एक कॉल आएगा और पंडित जी पूछेंगे, "हां, बेटा पराग कैसे हो? हम कल समय से पहुंच जाएंगे।" अनुपमा यह नाम सुनते ही सहम जाएगी।
कोठारी मेंशन और कृष्ण कुंज में तनाव
पहले उसे लगेगा कि शायद वह किसी और पराग से बात कर रहे होंगे, क्योंकि कोठारी खानदान का तो डांस से कोई लेना देना ही नहीं है, लेकिन फिर उसे यह भी लगेगा कि अगर ऐसा है तो राही मुंबई में क्या करने आई थी। अनुपमा के दिमाग में एक ही वक्त पर कई विचार आ रहे होंगे। उधर कृ्ष्ण कुंज में अंश प्रार्थना के लिए परेशान हो रहा होगा और वह लीला के खिलाफ जाकर प्रार्थना की मदद करने का फैसला लेगा। इधर कोठारी मेंशन में राही को पता चलेगा कि प्रेम किसी काम से मुंबई जा रहा है, उसके साथ अनिल काका भी जा रहे हैं। यह सुनकर राही बहुत परेशान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा एक नए घर में पकड़ेगी काम, पहले ही दिन होगा यह हैरतअंगेज इत्तेफाक
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




