Anupama 16 June: गौतम को अल्टीमेटम देगा पराग कोठारी, लीला लेगी प्रार्थना को निकालने का फैसला
5 months ago | 5 Views
Anupama 16 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। अनुपमा सरिता ताई के पति की जमकर पिटाई करेगी और अगले ही दिन से वह सुधर जाएगा। मोहल्ले की औरतें बातें करेंगी कि यह यूं ही नहीं सुधरा है। किसी औरत ने चेहरे पर नकाब पहनकर इसकी बहुत पिटाई की है। उधर कोठारी मेंशन में प्रार्थना की प्रेग्नेंसी वाली बात पर खूब तमाशा होगा। ख्याति, वसुंधरा और गौतम जब अंश और अनुपमा की बुराई करते हुए प्रार्थना के चरित्र पर सवाल उठाएंगी। वसुंधरा और ख्याति कहेंगी कि जरूर अनुपमा ही ये सारी बातें अंश को सिखाकर गई है।
मोटी बा और गौतम को मिलेगा अल्टीमेटम
अपने भाई के बारे में ऐसी बातें सुनकर माही, राही और परी से रहा नहीं जाएगा। वो विरोध करना शुरू करेंगी तो वसुंधरा उन्हें लताडे़गी और कहेगी कि अपने मायके वालों का पक्ष लेना बंद करो। पानी सिर से ऊपर जाता देख पराग को बीच में बोलना पड़ेगा। वह वसुंधरा और गौतम को डांटेगा कि उन्हें शाह निवास जाने की जरूरत क्या थी? पराग कहेगा कि गौतम भी कम नहीं है, अगर ऐसा कुछ पता चला था तो मुझे बताना चाहिए था, मुझे बताने की बजाए आते ही वसुंधरा कोठारी के कान भर दिए। इसके बाद पराग कोठारी गौतम को सीधी धमकी देगा। वह कहेगा कि इस मामले में अपने घर की बच्ची से बात करनी चाहिए थी।

पराग कोठारी अपने हाथों में लेगा यह मामला
पराग कोठारी कहेगा कि हमें यह समझना होगा कि प्रार्थना अपना घर छोड़कर शाह निवास में रह रही है, क्योंकि उसे अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं होता है। पराग कहेगा कि हमारे घर की बेटी पर कीचड़ उछालने से पहले सोचना चाहिए था। हम खुद प्रार्थना से बात करेंगे, और अगर आपकी बात में झूठ निकला तो हम भूल जाएंगे कि आप इस घर के दामाद हैं। उधर मुंबई में जसप्रीत को उसकी नौकरी वापस मिल जाएगी और अनुपमा के साथ उसकी रूम खुशी मनाएंगी। कृष्ण कुंज में लीला एक चौंकाने वाला फैसला लेगी और प्रार्थना को घर से निकालने की बात कहेगी। अंश, किंजल और बापूजी उसे रोकेंगे लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनेगी।
कोठारी मेंशन में राही के कान भरेगी पाखी
आखिर में बापूजी को ही आगे आना पड़ेगा और वह कहेंगे कि प्रार्थना कहीं नहीं जाएगी। इस पर लीला कहेगी कि फिर मैं चली जाती हूं। इस घर में मेरा नियम चलेगा और प्रार्थना को इस घर से जाना ही होगा। पाखी जब कोठारी मेंशन में माही और प्रेम को साथ बैठकर खाना खाते देखेगी तो किचन में जाकर राही के कान भरेगी। वह उसे याद दिलाएगी कि कैसे पापा और काव्या भी एक वक्त पर इसी तरह साथ में ऑफिस में काम किया करते थे और मम्मी किचन संभालती थी, वह बताएगी कि उस घटना का नतीजा क्या हुआ था। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए पढ़िए अपकमिंग एपिसोड का स्पॉयलर अलर्ट।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: टूट जाएगी अभिरा, देगी अरमान को तलाक, अरमान लेगा बड़ा फैसलाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




