Anupama 12 July: अनुपमा की टीम का जीतना बहुत मुश्किल, प्रेम की वजह से बढ़ेंगी गौतम की मुश्किलें?

Anupama 12 July: अनुपमा की टीम का जीतना बहुत मुश्किल, प्रेम की वजह से बढ़ेंगी गौतम की मुश्किलें?

4 months ago | 5 Views

Anupama 12 July 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी पूरी टीम के साथ कॉम्पटिशन में पहुंचेगी। यहां तमाम यंग लड़के और लड़कियां अनुपमा की टीम का मजाक उड़ाएंगे। अनुपमा की टीम की औरतों का कॉन्फिडेंस लड़खड़ाने लगेगा। रीता, सरिता और बाकी औरतें बाकी टीमों को देखकर घबराने लगेंगी। सरिता को पहले तो कमजोरी महसूस होगी और फिर वह बेहोश हो जाएगी। लेकिन अनुपमा पूरे वक्त सभी की हिम्मत बांधे रखने की कोशिश करेगी और अलग-अलग उदाहरण देकर उन्हें समझाएगी।

अनुपमा की टीम के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें

ग्लूकोज पिलाकर सरिता ताई को होश में लाया जाएगा और उधर क्योंकि जस्सी को फोन पर पता चलेगा कि उसका लंदन वाला इंटरव्यू आज ही है तो स्थिति और बिगड़ जाएगी। सभी औरतें आपस में लड़ने लगेंगी। बात यह तय होगी कि क्योंकि अभी कॉम्पटिशन में उनकी बारी आने में वक्त है, तो ऐसे में जस्सी जल्दी से अपने ऑफिस जाकर इंटरव्यू देकर आ जाएगी और फिर यहां पर डांस में भी पार्टिसिपेट कर लेगी। जस्सी जब लौट रही होगी तो उसकी ऑटो पलट जाएगी और सभी की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ने लगेगी।

Anupama News, Anupama की ताज़ा ख़बर, Anupama हिंदी न्यूज़

पकड़ी जाएगी तोषू की चोरी लेकिन फिर...

अनुपमा खुद स्कूटी से जाकर जसप्रीत को लेकर आने का तय करेगी। लेकिन जब वो लौट रही होगी तभी स्कूटी खराब हो जाएगी। इधर 'डांस रानीज' टीम की बारी आ जाएगी। अब देखना यह होगा कि सिचुएशन कैसे संभाली जाएगी। इधर कृष्ण कुंज में बापूजी, लीला और किंजल को पता चल जाएगा कि तोषू घर का सामान और पुराने बर्तन बेचता फिर रहा है। चोरी पकड़ी जाने पर भी वो अपनी गलती नहीं मानेगा। तब किंजल उसे चेतावनी देगी कि यह आखिरी बार है जब मैं यह सब बर्दाश्त कर रही हूं, अब कुछ भी गलत हुआ तो वह घर छोड़कर चली जाएगी।

प्रेम की वजह से बढ़ेंगी गौतम की मुश्किलें?

उधर कोठारी मेंशन में माही और गौतम एक दूसरे के खिलाफ हो चुके हैं। जहां माही को गौतम फूटी आंख नहीं सुहा रहा है, वहीं माही भी किसी भी सूरत में उससे बदला लेना चाहती है। प्रेम जब काम में फोकस नहीं कर पा रहा होगा तो गौतम उसे जाकर राही को सपोर्ट करने की सलाह देगा, यह बात सुनकर माही बुरी तरह खिसिया जाएगी। तब माही का सपोर्ट करते हुए प्रेम कहेगा कि उसे पता है कि किंजल को नौकरी से तुमने निकलवाया है। अब वह खुद अकाउंट चेक करेगा इसलिए उसे अपनी फिक्र करने की जरूरत है। कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आएंगे, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दु्स्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अभीर की होगी धमाकेदार वापसी, अभिरा के भाई को देखते ही मुंह फेर लेंगे फूफा-सा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More