Anupama 12 August: पाखी से नाक रगड़वाएगी अनुपमा, ईशानी बताएगी मां की सभी करतूतें
3 months ago | 5 Views
Anupama 12 August 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के 12 अगस्त के एपिसोड में आप देखेंगे कि जस्सी और सरिता घर छोड़कर होटल में जाकर रहने की जिद पकड़ लेंगी। वो कहेंगी कि आज हार चोरी का आरोप लगाया है, कल को किसी और सामान की चोरी का आरोप लगा देंगे। जस्सी और सरिता को जाती देख अनुपमा भी उनके साथ जाने की बात कहेगी। यह देखकर तोषू घबरा जाएगा कि अगर डांस रानीज चली जाएंगी तो वो कॉन्टेंट बेचकर पैसा कैसे कमाएगा। तोषू झट से घर के अंदर जाएगा और वो हार निकालकर ले आएगा।
खुलेगा घर में हार की चोरी का भेद
तोषू सभी को हार दिखाएगा और कहेगा कि हार उसे प्रार्थना के कमरे में मिला। परी कहेगी कि प्रार्थना के कमरे में तो हार नहीं था, तब वो कभी किचन में कभी किंजल के कमरे में हार मिलने की बात कहेगा। अनुपमा जब उसे पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कहेगी तो तोषू यह सच स्वीकार कर लेगा कि पाखी ने ही हार लिया था और अपने कमरे में छिपा दिया था। ईशानी भी यह भेद खोल देगी कि पाखी पार्लर से महंगे प्रोडक्ट चुराती थी। अनुपमा जब पाखी से हार चुराने की वजह पूछेगी तो वह कहेगी कि वो डांस रानीज को पसंद नहीं करती है। वो उन्हें गरीब और फटीचर कहेगी।

पाखी से नाक रगड़वाएगी अनुपमा
पाखी को बदतमीजी की हद पार करते देख अनुपमा उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। अनुपमा अपनी बिगड़ैल बेटी को लंबा भाषण सुनाएगी और उससे सरिता ताई के पांव पकड़कर माफी मंगवाएगी। वो नाक रगड़ने और टीम की बाकी सदस्यों से सभी से भी माफी मांगने को कहेगी। पाखी शुरू में तो माफी नहीं मांगेगी लेकिन जब अनुपमा उसकी टीम को मीडिया में बेइज्जत करवाने की धमकी देगी तो पाखी माफी मांग लेगी। इसके बाद अनुपमा राही का नंबर लगाएगी और उससे भी सभी से माफी मांगने को कहेगी। लेकिन राही जिद पर अड़ जाएगी कि वो माफी नहीं मांगेगी।
शादी छोड़कर जाने की पकड़ी जिद
राही की बदतमीजी जब बढ़ने लगेगी तो अनुपमा उसे भी थप्पड़ मारने वाली होगी, लेकिन सही वक्त पर जस्सी उसे रोक देगी। वह कहेगी कि उसे राही की माफी नहीं चाहिए। झगड़े के बाद जब सभी शादी से जाने वाले होंगे तो अंश-प्रार्थना, बापूजी और पंडित जी समेत सभी लोग डांस रानीज को रोकने लगेंगे। फाइनली सभी मान जाएंगे लेकिन पाखी अपनी बहन राही को फिर से भड़काना शुरू कर देगी। सीरियल में आगे कहानी क्या मोड़ लेगी? शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' या 'अनुपमा', TRP की रिपोर्ट में किसने मारी बाजी?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल




