Anupama 11 June: अनुपमा करेगी बेटी राही से यह वादा, प्रार्थना लेगी गौतम का बच्चा गिराने का फैसला

Anupama 11 June: अनुपमा करेगी बेटी राही से यह वादा, प्रार्थना लेगी गौतम का बच्चा गिराने का फैसला

5 months ago | 5 Views

Anupama Today Episode Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड राही और उसकी मां के क्लैश और प्रार्थना को लेकर हुए एक बड़े सीक्रेट के नाम रहेगा। अनुपमा पंडित मनोहर के घर पर खाना बनाने का काम पाने के सिलसिले में गई होगी और राही भी उनसे मिलने उनके घर जा रही होगी जब रास्ते में दोनों टकराएंगी और इमोशनल हो जाएंगी। राही पहले तो अपनी मां से नाराजगी जाहिर करेगी कि वह अपनी बेटी को छोड़कर चली गई। अनुपमा भी कहेगी कि उसने भगवान से प्रार्थना की थी कि वह आज उसे उसकी बेटी से मिलवा दें। दोनों एक दूसरे को गले लगाएंगे और प्यार का इजहार करेंगे।

अनुपमा को सड़क पर धक्का मार देगी राही

लेकिन कुछ ही पल बाद राही को वो सब कुछ याद आ जाएगा कि कैसे उसकी मां की वजह से उसके ससुराल में चीजें बुरी तरह बिगड़ गईं। वह अपनी मां को जली-कटी बातें कहेगी और उसे धक्का मार देगी। राही अपनी मां को लानत देगी और उससे दोबारा कभी ना मिलने की बात कहेगी। राही अपनी मां से कहेगी कि आपको पता भी है कि आपकी वजह से हम सभी किन हालातों से गुजर रहे हैं। राही कहेगी कि वह अपनी मां के बिना ही ख्याति, माही और वसुंधरा कोठारी को संभाल लेगी। राही कहेगी कि अनुपमा के बिना दोनों परिवार खुश हैं।

Anupama News, Anupama की ताज़ा ख़बर, Anupama हिंदी न्यूज़

मां से कभी वापस ना आने को कहेगी राही

राही कहेगी कि इसीलिए अब अनुपमा कभी भी वापस अहमदाबाद ना लौटे और यहीं मुंबई में ही रहे। अनुपमा भी अपनी बेटी से वादा करेगी कि वह कभी वापस नहीं आएगी। उसका मन उदास हो जाएगा। जब अनुपमा को पता चलेगा कि प्रेम भी उसके साथ आया है तो वह एक बार अपने दामाद को देखने की जिद करेगी। लेकिन राही मना कर देगी और कहेगी कि वह बहुत नाराज हो जाएगा और उसे गुस्सा आ जाएगा। अनुपमा जाने से पहले छिपकर प्रेम को देखेगी और उसके लिए फूलों का गुलदस्ता भिजवाएगी, लेकिन राही इसे उसके हाथ से लेकर फेंक देगी जिसकी वजह से अनुपमा का दिल टूट जाएगा।

गौतम का बच्चा गिराने पर तुलेगी प्रार्थना

कृष्ण कुंज में भी एक चौंकाने वाली चीज होगी। प्रार्थना को पता चलेगा कि वह प्रेग्नेंट है और वह अपने दिल की बात किंजल को बताएगी। वह कहेगी कि गौतम ने कोठारी मेंशन में रहते उसके साथ जबरदस्ती की थी, जिसके चलते वह प्रेग्नेंट है। प्रार्थना बताएगी कि वह यह बच्चा नहीं चाहती है और वह अबॉर्शन चाहती है। किंजल उसकी बातें सुनकर भावुक हो जाएगी और उसे सपोर्ट करेगी। वो यह सच्चाई गौतम से छिपाएगी, लेकिन गौतम अपनी पत्नी प्रार्थना और किंजल को महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के वास जाते हुए देख लेगा। उसके दिमाग में फौरन कोई नई खिचड़ी चलने लगेगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा के सामने आएगा सच, मायरा पर भड़केगी उसकी मां

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More