‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगे 6 पुराने स्टार्स, 3 नए एक्टर्स को भी किया गया है कास्ट
4 months ago | 5 Views
टीवी के आइकोनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। इस सीरियल के नए सीजन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टारप्लस पर होगा। आइए आपको बताते हैं कि नए सीजन में पुराने सीजन के कौन कौन-से सितारे नजर आने वाले हैं।
इन पुराने स्टार्स की होगी वापसी
स्मृति ईरानी, तुलसी विरानी के रूप में वापसी करेंगी।अमर उपाध्याय, मिहिर के रोल में नजर आएंगे। हितेन तेजवानी, करण विरानी के किरदार में दिखाई देंगे। वहीं उनकी रियल लाइफ पत्नी गौरी प्रधान भी एक बार फिर नंदिनी का कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इनके अलावा शक्ति आनंद, हेमंत विरानी के रूप में और कमलिका गुहा ठाकुरता, गायत्री विरानी के रूप में शो में दिखाई देंगे।
नए स्टार
टाइम्स नाउ के अनुसार, एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को शो में लिया गया है और वह अमर उपाध्याय की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं इस शो में नए कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें शगुन शर्मा और रोहित सुचांती कथित तौर पर मेन लीड में होंगे।
कब शुरू होगा शो?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के नए सीजन का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे होगा। मेकर्स ने शो का प्रोमो पोस्ट करते हुए लिखा था, "क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ! 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने के लिए। क्या आप भी तैयार हैं?" देखिये 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।"
ये भी पढ़ें: Anupama: अनुज ने किया अपनी बेटी का कन्यादान, राही-प्रेम का जयमाला मोमेंट हुआ वायरल




