'25 साल पहले…', अपने शो क्योंकि सास भी कभी बहू के बारे में क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

'25 साल पहले…', अपने शो क्योंकि सास भी कभी बहू के बारे में क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

5 months ago | 5 Views

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। फैंस को बेसब्री से शो के ऐलान का इंतजार है। शो के सीजन 2 की चर्चा के बीच स्मृति ईरानी ने करण जौहर के साथ खास बातचीत में अपने शो के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एकता कपूर के शो ने सास बहू शो की परंपरा शुरू की। उन्होंने कहा कि शो में 25 साल पहले जिस तरह के टॉपिक्स उठाए गए थे, उसके बारे में तब कोई बात भी नहीं करता था।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी

वी द वीमेन के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने स्मृति ईरानी से कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापस आ रहा है। इस पर स्मृति ईरानी ने करण जौहर से पूछा कि ऐसा है क्या? करण ने कहा कि ऐसी चर्चा है। इसपर स्मृति ईरानी ने पूछा कि क्या उन्होंने (स्मृति ईरानी) कोई आधिकारीक ऐलान किया है? करण ने उनसे पूछा तो क्या वो इसका ऐलान कर सकते हैं। इसपर स्मृति ईरानी ने करण से कहा कि इसके लिए उन्हें एकता कपूर को फोन करना होगा।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 में क्यों हुई इतनी देरी? स्मृति ईरानी ने  किया खुलासा | Smriti Irani revealed Why Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi  season 2 so much delay

अपने शो के बारे में क्या बोलीं स्मृति

अपने आइकॉनिक शो के बारे में बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हम कहानी बना देते हैं बिना ये जाने कि अलग-अलग जनरेशन पर वो कैसी छाप छोड़ेगी और क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक ऐसा ही शो था।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि शो में 25 साल पहले मैरिटल रेप, एडल्ट लिटरेसी और महिलाओं के हक के बारे में बात की गई, जो ये तय कर सके कि उसके पति ने उसे चीट किया है तो वो उसके साथ रहना चाहती है, या उस रिश्ते से दूर जाना चाहती है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैरिटल रेप जैसे विषय पर लोग खुलकर बात तक नहीं करते थे, फैमिली ड्रामा के जरिए बहस करना तो दूर की बात है।

ये भी पढ़ें: शहीदों के बलिदान का अपमान, फिर से दिखने लगे PAK सेलेब्स के अकाउंट्स तो भड़का AICWA
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More