War 2 Box Office: लाखों में सिमटी 'वॉर 2' की कमाई, करोड़ों छाप रही है 'कुली', जानें दोनों का कलेक्शन

War 2 Box Office: लाखों में सिमटी 'वॉर 2' की कमाई, करोड़ों छाप रही है 'कुली', जानें दोनों का कलेक्शन

3 months ago | 5 Views

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' ने 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी है। इस फिल्म के साथ ही रजनीकांत की 'कुली' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, अब 'वॉर 2' के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' खड़ी हैं। ऐसे में अब 'वॉर 2' के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन हो सकता है। 'वॉर 2' में में पहली बार ऋतिक और एनटीआर को एक साथ पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब 'वॉर 2' का शुक्रवार का कलेक्शन सामने आ चुका है। तो चलिए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

लाखों में सिमटी 'वॉर 2' की कमाई

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' में इनके अलावा कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। अयान मुखर्जी ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है।'वॉर 2' ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वहीं, अब इसके शुक्रवार के दिन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' ने 16वें दिन 0.65 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 231.90 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं 'कुली' ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 'कुली' ने अब तक 273.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

War 2 Box Office Collection Day 16 Hrithik Roshan Junior NTR Rajinikanth  Coolie Param Sundari War 2 Box Office: लाखों में सिमटी 'वॉर 2' की कमाई, करोड़ों  छाप रही है 'कुली', जानें

डे वाइज देखें 'वॉर 2' का कलेक्शन

डे 1- 52 करोड़ रुपये

डे 2- 57.85 करोड़ रुपये

डे 3- 33.25 करोड़ रुपये

डे 4- 32.65 करोड़ रुपये

डे 5- 8.75 करोड़ रुपये

डे 6- 9 करोड़ रुपये

डे 7- 5.75 करोड़ रुपये

डे 8- 5 करोड़ रुपये

डे 9- 4 करोड़ रुपये

डे 10- 6.85 करोड़ रुपये

डे 11- 7.25 करोड़ रुपये

डे 12- 2.15 करोड़ रुपये

डे 13- 2.75 करोड़ रुपये

डे 14- 2.5 करोड़ रुपये

डे 15- 1.50 करोड़ रुपये

डे 16- 0.65 लाख रुपये(अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 231.90 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: परमसुन्दरी मुवी रिव्यू: जब क्लासिक लव स्टोरी को मिला एक मॉडर्र्न ट्विस्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More